- भाजपा मुख्यालय में आज 10 मार्च को पत्र पत्रिका प्रकाशन विभाग भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से अमृत काल का साहित्य विषयक विचार गोष्ठी आयोजित की गई ।
- राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर शिव शक्ति बख्शी ने कहा कि अमृत काल न केवल विश्व के लिए अपितु मानवता के लिए भी कल्याणकारी है।
लखनऊ, 10 मार्च campussamachar.com, । हमारे भारत देश का साहित्य मार्गदर्शी है, महर्षि वाल्मीकि का साहित्य राजनीति के सूत्र भी समझाता है और महर्षि वाल्मीकि का रामायण भी उत्कृष्ट साहित्य है और इसे लोगों को पढ़ना भी चाहिए। इतना ही नहीं महर्षि पतंजलि ने केवल योग सूत्र ही नहीं बल्कि मानवता का भी विश्लेषण किया। मोदी सरकार का करिश्मा है कि पूरी दुनिया ने योग को स्वीकार किया है और योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
यह विचार आज प्रख्यात चिंतक, संसदीय ज्ञाता , लेखक एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय लखनऊ में व्यक्त किए । पत्र पत्रिका प्रकाशन विभाग भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से आज 10 मार्च 2024 को आयोजित अमृत काल का साहित्य विषयक विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने विस्तार से भारतीय और विदेशी साहित्य की तुलनात्मक चर्चा की । उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में शेक्सपियर के सारे नायक ठीक नहीं है और उनका साहित्य निर्णायक की तो बात ही नहीं करता है । यूरोपीय कवि आनंद तो दे सकते हैं, लेकिन मार्गदर्शक नहीं हो सकते हैं लेकिन ठीक उल्ट भारत में रामचरित मानस जैसे अनेक साहित्य बहुत लोकप्रिय हैं और इनमें राष्ट्र जीवन का अमृत तत्व है। यही हमारा मार्गदर्शन भी करता है। उन्होंने कहा कि शायद यही बड़ा कारण है कि आज देश के विभिन्न हिस्सों मेंनिरक्षर लोग भी रामचरितमानस की कोई न कोई चौपाई से जीने की कला निकाल ही लेते हैं और वह मांस की चौपाइयों के माध्यम से अपने मनोभावों को व्यक्त करते हैं। उन्होंने साहित्य की चर्चा करते भी कहा कि साहित्य का एक उद्देश्य मनोरंजन भी होता है लेकिन हमको यह स्वाभिमान होना चाहिए कि यह भारत का साहित्य है कि अमृत काल को बहुत ही आनंद में तरीके से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच तो यह है वैदिक काल में यजुर्वेद , अथर्ववेद में भी जीवन के मूल मंत्र दिखाई देते हैं और भारत इन्हीं के मार्गदर्शन में चल रहा है। उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं और खास तौर पर भारतीय गर्व कि अनुभूति कराने वाले निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि आज मोदी सरकार का ही करिश्मा है कि पूरी दुनिया योग को स्वीकार कर रही है ।
latest BJP News : कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्र- पत्रिका प्रकाशन विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर शिव शक्ति बख्शी ने कहा कि हर समस्या का समाधान उत्तर प्रदेश से ही होता है और आधुनिक राजनीतिक युग में भी यूपी का ऐतिहासिक योगदान है । उन्होंने कहा अमृत काल में साहित्य कैसा हो ? यह ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि आने वाला समय राम राज्य के उत्सव का उद्घोष है। अमृत काल न केवल विश्व के लिए अपितु मानवता के लिए भी कल्याणकारी है। उन्होंने अमृत काल के पूर्व का भारत कैसा था ? की चर्चा करते हुए कहा कि 2014 से पूर्व भारत में कांग्रेस के राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आए दिन सुर्खियां बनती थी । विकास दर गिरती जा रही थी और कहीं से भी प्रेरणा के स्वर सुनाई नहीं पड़ते थे। साहित्यकार चिंतक के रूप में चिंतन करेंगे तो पाएंगे की स्वतंत्रता के बाद जो विजई भाव को सत्ता और समाज में जगह मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली । तत्कालीन सत्ता के कारण गुलामी की मानसिकता देश की में हावी हो गयी । सट्टा नियंत्रित होती गई और शासन शासन बांटे गए यह शासन पश्चिमी सभ्यता के वॉक थे और इस कारण से पूरी देश में ऐसी प्रक्रिया हुई जिससे लोग पराधीनता का एहसास होने लगा लेकिन वर्ष 2014 के बाद जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो देश में निराशा और हताशा को दूर कर आशा की किरण पैदा हुई। उन्होंने लोगों का आह्वान किया तो लोग भी आगे बढ़ने लगे । श्री बख्शी ने मोदी के पांच सूत्र – पंच प्रण की चर्चा करते हुए साहित्यकारों का आवाहन किया कि वे अपनी कलम , साहित्य लेखन के माध्यम विकसित भारत 2047 को मजबूती दें ।
विचार गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश श्रीवास्तव प्रभारी विभाग / प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि लेखकों , साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों के इस आयोजन से समाज को नई दिशा मिलेगी।
latest lucknow News : कार्यक्रम के सहसंयोजक , कमल ज्योति पत्रिका के कार्यकारी संपादक राजकुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी । उन्होंने उत्तर प्रदेश के विभिन्न आयाम की चर्चा करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ने विचारधारा के आधार पर उत्तर प्रदेश में समाज के हर वर्ग का विकास किया है और जहां तक साहित्य – कविता की बात है तो अब समाज के हित में लेखन हो रहा है। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज विदेश में जहां भी मोदी जाते हैं तो मोदी – मोदी के नारे लगाते हैं जबकि वहीं अमेरिका 2014 से पहले नरेंद्र मोदी जी को वीजा देने से इनकार करता रहा लेकिन जब प्रधानमंत्री बने तो निमंत्रण देकर बुलाया । ऐसे में अब 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा करते हुए प्रत्येक नागरिक को अपना सहयोग और शक्ति लगानी है।
UP News in hindi : कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहित्यकारों, लेखक और बुद्धिजीवों से अपेक्षा की कि वे सकारात्मक लेखन के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ साहित्यकारों, लेखकों की पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया और उन्हें अंगवस्त्रम पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अरविंद पाण्डेय रहे । इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लेखक, साहित्यकारों और प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया ।