Breaking News

Bilaspur School News : संकुल केंद्र सेमरताल में एक दिवसीय समावेशी प्रशिक्षण आयोजित , पूर्णिमा खोबरागड़े ने दी विस्तृत जानकारी

  • कार्यक्रम का संचालन सी के महिलागें प्रधान पाठक ने किया जबकि सरस्वती वंदना श्रीमती पूर्णिमा खोबरागड़े ने प्रस्तुति की ।
  • ओमप्रकाश वर्मा   ने कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षा से संबंधित साक्षर भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ी में गीत गाया । 

बिलासपुर , 9 मार्च campussamachar.com, । संकुल केंद्र सेमरताल में आज  9 मार्च 2024 एक दिवसीय समावेशी प्रशिक्षण 2024 का आयोजन किया गया जिसमें संकुल केंद्र के प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चों के माता-पिता भी सम्मिलित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित करते हुए शिव कुमार साहू जवाहरलाल श्रीवास ओमप्रकाश वर्मा परमेश्वर खरे लक्ष्मी नारायण खरे के द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण और पूजन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

Bilaspur School News today : कार्यक्रम का संचालन सी के महिलागें प्रधान पाठक के द्वारा किया गया सरस्वती वंदना श्रीमती पूर्णिमा खोबरागड़े के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षा से संबंधित साक्षर भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ी में गीत गाकर ओमप्रकाश वर्मा जी ने सभी को भाव विभोर कर दिया । इसके बाद आज के मुख्य विषय समावेशी शिक्षा पर विस्तृत चर्चा श्रीमती पूर्णिमा खोबरागड़े मैडम जी के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है । 21 प्रकार के दिव्यांग बच्चों की समस्याओं से संबंधित जानकारी दी गई कि  40% से ऊपर बच्चों के छात्रवृत्ति और उसके अलावा 40% से नीचे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की छात्रवृत्ति और छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिव्यांग बच्चों को लाभ के संबंध में फिर से जानकारी दी गई।

School News : बच्चों के माता-पिता बहुत ही बड़े ध्यान पूर्वक सुनते रहे और सवाल जवाब भी बीच-बीच में होता रहा है जिसका उत्तर श्रीमती पूर्णिमा खोबरागड़े के द्वारा समझाया गया कार्यक्रम के बीच में सी के महिलांगें प्रधान पाठक के द्वारा किस संबंध में अपना अनुभव बताया गया और समझाया गया की बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षार्थियों को स्वल्पाहार वितरण किया गया और कार्यक्रम का समापन की घोषणा की गई ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech