नई दिल्ली /लखनऊ 9 मार्च campussamachar.com, . भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh Mlc election 2024 ) और बिहार (Bihar Mlc election 2024) में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें बिहार से मंगल पांडे, डॉक्टर लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तर प्रदेश से 7 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है । इनमें विजय बहादुर पाठक, डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया , मोहित बेनीवाल , धर्मेंद्र सिंह, राम तीरथ सिंगल और संतोष सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस चुनाव मे भाजपा और सहयोगी दलों को 10 सीटें आसानी से मिल जाएगी । अब 7 सीटों के भाजपा के उम्मीदवार घोषित होने के बाद माना जा रहा NDA समझौते के तहत अपना दल एस , सुभासपा और आरएलडी के एक एक उम्मीदवार घोषित होंगे । इस प्रकार कुल 10 सीटें भाजपा और उसके सहयोगियों के पास होंगी।
UP MLC Election 2024: भाजपा ने इनमें से विजय बहादुर पाठक , डाक्टर महेंद्र कुमार सिंह और अशोक कटारिया को रिपीट किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की सूची अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव की ओर से जारी की गई है। विधान परिषद की 13 सीटे 5 मई 2024 को रिक्त हो रही हैं । समाजवादी पार्टी पहले ही अपने तीन उम्मीदवार उतार चुकी है ।