- इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लोकपाल बर्मन सहित रजनीकांत धीवर, श्रीमती रमा प्रधान, धनेश राम वर्मा, शैलेन्द्र कुंभकार और योगेंद्र राय आदि उपस्थित रहे ।
जांजगीर-चांपा , 9 मार्च campussamachar.com, । जिले के अकलतरा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा में आज कक्षा 8 वी के छात्र छात्राओं को कक्षा 6वी एवम कक्षा 7 वी के छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमे छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया ।सर्व प्रथम कक्षा 7 वी की छात्र कु जागृति बर्मन और कुणाल के द्वारा कार्यक्रम की संचालन करते हुए कु सुभद्रा के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया ,स्वागत गीत के पश्चात आंखों में पट्टी बांधकर बैलून फोड़ा का खेल आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया। कक्षा आठवीं की छात्र कु जान्हवी बर्मन के द्वारा विद्यालय में बीते दिनों को अपने स्व रचित कविता के द्वारा अपने अनुभव को शिक्षको के समक्ष प्रस्तुत किया। कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को उनके आदत एवम उनके व्यवहार के अनुरूप उनको टाइटल दिया गया तथा सभी छात्रों को उपहार भेट स्वरूप एक एक पेन दिया गया ।
Janjgir Champa News today : कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय के शिक्षको को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया । इसी कड़ी में शाला के प्रधान पाठक श्री जयंत सिंह क्षत्रिय ने कहा कि फेयरवेल यानि विदाई प्रत्येक छात्र छात्राओं को उनसे कनिष्ठ वर्ग के सहपाठियों के द्वारा दिया जाने वाला एक परंपरा है जिसे वरिष्ठ विद्यार्थियों के सदैव सम्मान के तौर पर और विद्यार्थी जीवन में बीते सुनहरे पल को याद करने की एक परंपरा है और शिक्षको के द्वारा दिए के ज्ञान को समाहित कर अपने अपने भविष्य को संवारने हेतु आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर भी होता है ।
latest Janjgir Champa News : इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी छात्र छात्राओं ने डी जे की धुन पर डांस कर खूब एंजॉय किया । तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं को स्वल्पाहार कराया गया । इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लोकपाल बर्मन सहित रजनीकांत धीवर, श्रीमती रमा प्रधान, धनेश राम वर्मा, शैलेन्द्र कुंभकार और योगेंद्र राय ने भी सभी कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया । इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य तथा मध्यान्ह भोजन समूह के सदस्य भी उपस्थित रहे।