अयोध्या, 8 मार्च campussamachar.com, । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ( Dr. Rammanohar Lohia Avadh University ) से सम्बद्व सिटी लॉ कॉलेज बाराबंकी ( City Law College, Barabanki ) को सामूहिक नकल के आरोप में छह वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा केन्द्राध्यक्ष, आन्तरिक सचल दल एवं परीक्षा कक्ष निराक्षकों को आगामी छह वर्ष तक परीक्षा सम्बन्धी कार्यों से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। यह निर्णय कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की आपात बैठक में लिया गया।
अवध विवि ( Dr. Rammanohar Lohia Avadh Universit ) आवासीय परिसर स्थित कौटिल्य प्रशासनिक भवन में गत दिवस परीक्षा समिति की बैठक में सिटी लॉ कालेज बाराबंकी ( City Law College, Barabanki ) में विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय प्रथम पाली की परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने पर संबंधित परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि सिटी लॉ कालेज में 27 फरवरी को सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे संज्ञान में लेकर कुलपति प्रो. गोयल ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी।
परीक्षाओं को किया गया निरस्त
जांच कमेटी ने की रिपोर्ट पर परीक्षा समिति की आपात बैठक हुई। इसमें सिटी लॉ कालेज की 27 फरवरी को प्रथम पाली की विधि त्रिवर्षीय पंचम सेमेस्टर एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ, विधि पंचवर्षीय पंचम सेमेस्टर पोलिटिकल सांइस एवं विधि पंचवर्षीय नवम सेमेस्टर इन्वायरनमेटल लॉ के प्रश्नपत्र की परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला हुआ।
फिर से होगी परीक्षा
संबंधित निरस्त परीक्षाएं पुन जल्द सम्पन्न कराने की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अगले छह साल तक नहीं बनेगा परीक्षा केंद्र: बैठक में सिटी लॉ कालेज बाराबंकी ( City Law College, Barabanki ) को आगामी छह वर्षो तक परीक्षा केन्द्र नहीं बनाने, तत्सम्बन्धित केन्द्राध्यक्ष, आन्तरिक सचल दल एवं परीक्षा कक्ष निराक्षकों को आगामी छह वर्षों तक परीक्षा सम्बन्धी कार्यों से प्रतिबन्धित करने का निर्णय लिया गया।
City Law College, Barabanki: इसके अलावा इस परीक्षा केन्द्र द्वारा शुचितापूर्ण परीक्षाओं के सम्पादन में लापरवाही बरतने के आरोप में विवि की छवि धूमिल होने तथा संबंधित प्रथम प्रथम पाली की निरस्त एलएलबी परीक्षाओं को पुन सम्पन्न कराए जाने में विवि व्यय के दृष्टिगत सिटी लॉ कालेज बाराबंकी पर दो लाख का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। बैठक में परीक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे। उधर विश्वविद्यालय प्रशासन के कड़े फैसले से छात्र अपने भविष्य को संशोधित संशकित हैं। माना जा रहा है कि छात्र जल्द कुलपति से मिलेंगे।