Breaking News

UP BJP Media Panelist Sanjeev Mishra Death : भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट युवा नेता संजीव मिश्रा का निधन , लखनऊ विश्वविद्यालय से शुरू की थी राजनीति

मीडिया पैनालिस्ट संजीव मिश्रा (File Photo)
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के हितों के लिए होने वाले हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छात्रों के लिए कभी भी किसी भी वक्त खुद को आगे ही रखते थे ।
  • लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह वीरू और  NSUI  के पूर्व प्रमुख महासचिव प्राशासनिक अजय शर्मा अज्जू ने संजीव मिश्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 

लखनऊ, 8 मार्च campussamachar.com, । भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट संजीव मिश्रा (UP BJP Media Panelist Sanjeev Mishra)  का आज दुखद निधन हो गया। बहुत कम आयु में ही उनको दिल का दौरा पड़ गया. उनकी मृत्यु हो गई । लखनऊ विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति शुरू करने वाले संजीव मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी थामी ।  कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहकर छात्रों के हितों के लिए अपनी आवाज बुलंद की । इसके बाद कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी बनने के बाद  तत्कालीन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल के साथ चले गए और वहीं राजनीति की।  वे वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल के साथ ही रहे और जब अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तो संजीव मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ  अग्रवाल के साथ  भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये ।

latest News : भाजपा ने उनकी सक्रियता देखते हुए मीडिया पैनलिस्ट के रूप में जिम्मेदारी दी। विभिन्न टीवी चैनलों की बहस में भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीति को प्रमुखता से रखते थे और विरोधी दलों से भारतीय जनता पार्टी (BJP ) का बचाव भी करते थे। लखनऊ की छात्र राजनीति,  युवा राजनीति में संजीव मिश्रा की छवि एक निर्भीक,  मृदुभाषी और जुझारू छात्र नेता के रूप में रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में छात्रों के हितों के लिए होने वाले हर आंदोलन में   बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छात्रों के लिए कभी भी किसी भी वक्त खुद को आगे ही रखते थे ।

latest lucknow News : कई बार संजीव मिश्रा अपनी पार्टी की लाइन से हटकर के छात्रों के मुद्दों पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने में भी परहेज नहीं किया।  आज 8 मार्च 2024 को वे अलीगंज सेक्टर एन. के निवासी संजीव मिश्रा के निधन की खबर मिलते ही लखनऊ के उनके पुराने मित्रों और छात्र नेताओं में शोक की लहर फैल गई ।  लाला लाजपत राय वार्ड के पार्षद राघव राम तिवारी ने बताया कि संजीव मिश्रा की मृत्यु आज शुक्रवार सुबह (8 मार्च)  दिल का दौरा पड़ने से हुई है। लखनऊ विश्वविद्यालय एलुमनाई फाउंडेशन ने दुख व्यक्त किया । लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व महामंत्री अनिल सिंह वीरू और  NSUI  के पूर्व प्रमुख महासचिव प्राशासनिक अजय शर्मा अज्जू ने संजीव मिश्रा मिश्रा के निधन पर   गहरा दुख व्यक्त किया है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech