लखनऊ 7 मार्च campussamachar.com, , उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission ) ने 17 मार्च को होने वाली सम्मिलित राज्य / प्रवर राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 स्थगित कर दी है। परीक्षा स्थगित करने संबंधी जारी आदेश में कहा गया है कि परिहार कर्म से उक्त परीक्षा स्थगित की जा रही है और जुलाई में संभावित है । नई तिथि की जानकारी दी जाएगी । परीक्षा ऐसे मौके पर स्थगित की गई है जब राज्य सरकार ने RO / ARO की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के चलते निरस्त कर दी गई और पूर्व में पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले की व्यापक स्तर पर जांच चल रही है और राज्य सरकार की सख्ती के कारण अब तक कई आरोपी गिरफ्तार भी किये जा चुके हैं।