- वित्तीय वर्ष के समापन का माह होने के कारण अवशेष के भुगतान की वार्ता हुई।
लखनऊ , 7 मार्च campussamachar.com। लुआक्टा के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात गत दिवस नव नियुक्त कार्यवाहक उच्च शिक्षा निदेशक प्रो डी पी शाही से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लखनऊ में हुई । निदेशक के साथ उच्च शिक्षा के वित्त नियंत्रक पवन भी मौजूद थे । इस अवसर पर लुआक्टा द्वारा प्रो डीपी शाही को निदेशक का कार्य भार ग्रहण करने की बधाई दी गयी और निदेशालय स्तर पर शिक्षकों से संबंधित समस्याओ पर वार्ता की गयी, वित्तीय वर्ष के समापन का माह होने के कारण अवशेष के भुगतान की वार्ता हुई।
Feroze Gandhi College : फिरोज गाँधी महाविद्यालय, रायबरेली के प्रबंधतन्त्र के विश्वविद्यालय से अनुमोदन न होने के कारण,शिक्षकों के माह जनवरी एवं फरवरी 24 के वेतन आहरण हेतु एकल संचालन का आदेश क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ दिनांक 6 फरवरी 23 को निर्गत किया गया था, जिसे प्रबंधतन्त्र द्वारा मा उच्च न्यायालय मे चुनौती दी गई थी, मा उच्च न्यायालय द्वारा प्रबंधतन्त्र को प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के आधार पर सुनवाई का अवसर प्रदान करने का आदेश देते हुए निर्णय लेने का आदेश दिया था, जिसके परिपालन मे क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ द्वारा 17 फरवरी 24 को प्रबंधतन्त्र को अपना पक्ष रखने का पत्र प्रेषित किया गया था, प्रबंधतन्त्र उपस्थिति नही हुआ तथा चौबीस घंटे के समय का हवाला देते हुए, पुन: उच्च न्यायालय की शरण में चला गया तथा मा उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 6 फरवरी एवं 17 फरवरी के आदेश पर रोक लगाते हुए, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को अग्रिम निर्णय लेने से रोक दिया गया , एवं सुनवाई की तिथि 6 मार्च 23 निर्धारित की गयी, वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने के कारण विषम परिस्थितियों में लुआक्टा द्वारा वाद मे शामिल होने का एवं यदि वाद की सुनवाई नही होती है तो रिट मे जाने का निर्णय लिया गया, कल दिनांक 6 मार्च 24 को वाद की सुनवाई हुई और लुआक्टा को पक्षकार के रूप में शामिल करते हुए, लुआक्टा के तर्को को सही मानते हुए मा उच्च न्यायालय द्वारा वेतन निर्गत किये जाने का आदेश प्रदान किया गया है, सभी शिक्षकों को अगले सप्ताह आप सभी को वेतन प्राप्त हो जायेगा । यह जानकारी डा मनोज पांडे अध्यक्ष, लुआक्टा ने दी है ।