- प्रधान पाठक शिवकुमार साहू जी और उनके स्टाप शिक्षकगण विद्यार्थियों के लिए मेहनत कर रहे।
बिलासपुर , 7 मार्च campussamachar.com। आज शा प्रा शाला नहरीभाठा में शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने कक्षा एक दो के विद्यार्थियों के साथ भाषा पुस्तक से गीत कविता को लयवध एवं एक्टिविटी करके सुनाया । सभी विद्यार्थीयों को पहले दो तीन बार अभ्यास कराया उसके बाद सभी उपस्थित कक्षा दो के बच्चों ने बहुत सुन्दर प्रयास किया।
उसके बाद विद्यार्थियों में उत्साह भर आया और वर्मा जी को बच्चे और गीत कविता कहानी सुनने कहने लगे। सभी विद्यार्थीयों को गीत कविता कहानी सुनाया गया इसके बाद विद्यार्थियों ने भी पाठ आधारित कविता सुनाकर गदगद कर दिया। वर्मा जी ने कहा कि हमें बच्चों के साथ बच्चा बनकर उनके अनुसार अध्ययन अध्यापन कार्य करे तो सीखने सीखाने में बहुत आनंद आता है।
कोरोना काल में बच्चे पढ़ाई में पिछड़ गए थे अब धीरे धीरे कक्षा स्तर पर आ रहे हैं। प्रधान पाठक शिवकुमार साहू जी और उनके स्टाप शिक्षकगण विद्यार्थियों के लिए मेहनत कर रहे। शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने सभी विद्यार्थीयों को प्रेरित करते हुए उत्साहवर्धन किया।