Breaking News

International Women’s Day 2024 : महिला दिवस की पूर्व संध्या पर Bsnv PG college में छात्राओं के लिए हुई कार्यशाला , स्वयं की देखभाल और आत्मविश्वास बढ़ाने के दिये गए टिप्स

  • इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्राओं को विभिन्न व्यवसायिक साक्षात्कारों में सौंदर्य एवम व्यक्तित्व के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों से अवलोकित कराया गया। 

लखनऊ ,  7 मार्च 2024 campussamachar.com, ।  बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पी जी कॉलेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow)   में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा छात्राओं हेतु एक काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की गयी ।  इसका टापिक था –  “स्वयं की देखभाल करे,आत्मविश्वास बढ़ाए” । इस केयर योरसेल्फ वर्कशॉप को श्रीमती राजनदिनी तिवारी प्रॉजेक्ट हेड , कार्तिकी तिवारी (हेड काउंसलर) तथा पंकज कुमार ने संपन्न किया ।

प्रो० गुंजन पांडेय तथा प्रो० प्रणव कुमार मिश्र कार्यक्रम के समन्यवक थे, प्रो. गुंजन ने अतिथियों का स्वागत किया। बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पी जी कॉलेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) के प्राचार्य प्रो० संजय मिश्र ने छात्राओं को संबोधित किया। इसके अलावा  अन्य उपस्थित शिक्षकों में से प्रो० गीतारानी, प्रो० अनीता ओझा एवम् डा० अंजली अस्थाना प्रमुख थे।

International Women’s Day 2024 : इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्राओं को विभिन्न व्यवसायिक साक्षात्कारों में सौंदर्य एवम व्यक्तित्व के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों से अवलोकित कराया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास को बढ़ाना है ,जिससे वह व्यवसायिक अवसरों पर बिना हिचकिचाहट के स्वयं को प्रस्तुत कर सकें ।सभी छात्राओं को उपहार स्वरूप कास्मेटिक प्रसाधन भी वितरित किए गए ।यह कार्यशाला गैर लाभकारी संस्था, सोसाइटी ऑफ करियर टेक्नोलॉजी द्वारा संपन्न हुई । यह गैर लाभकारी संस्था सन 2004 से ही विद्यार्थियों के रोजगार सृजन तथा सामाजिक उद्भव हेतु कार्यरत है ।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

Design & developed by Orbish Infotech