Breaking News

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ : डा0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में पदाधिकारी टीचर्स की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी को लेकर DIOS और JD से मिले, रखी ये मांग

  • लोकसभा निर्वाचन, 2024 में एडेड शिक्षकों की ड्यूटी न लगाए जाने की मांग 
     

लखनऊ , 1 मार्च,campussamachar.com, । जनपद लखनऊ के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी पूर्व की भांति आगामी लोक सभा निर्वाचन मे न लगाये जाने की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी, लखनऊ, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आदि को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है।

latest teachers news : संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0 पी0 मिश्र ने बताया कि जनपद लखनऊ में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का पद लाभ का न होने, लोकसभा, विधान सभा एवं निकाय आदि के निर्वाचन में प्रत्याशी बनने, प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने, उनके पोलिंग एजेन्ट बनने के साथ ही राजकीय कर्मचारियों की भांति शिक्षकों पर कोड आफ कन्डक्ट न लागू होने के कारण सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी पूर्व में लोक सभा निर्वाचन में नही लगाई जाती रही है।

lucknow News : उल्लेखनीय है कि वर्ष 1989 के लोक सभा चुनाव में जनपद लखनऊ के शिक्षकों की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन में लगाई गई थी किन्तु तत्कालीन शिक्षक नेता स्व0 भगवान बक्श सिंह ने तत्कालीन जिलाधिकारी, लखनऊ से मा0 सर्वाेच्च न्यायालय मे निर्वाचन पेटीशन 4/1984 के निर्णय, जिसमें शिक्षक का पद लाभ का नही माना गया था, के साथ ही अन्य तर्कों के आधार पर शिक्षकों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त कराया था।

techers News : जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि आज प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र के नेतृत्व में प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा , जिलामंत्री महेश चन्द्र, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, विश्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक एवं सयुक्त मंत्री सुमित अजाॅय दास सहित 09 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार (Rakesh Kumar  Dios lucknow ) एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ डा0 प्रदीप कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और उल्लेखित तर्को के आधार पर निर्वाचन में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी न लगाए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech