- अकादमिक कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य शाह आलम, सत्यनारायण, शैलेजा, आशाराम, मंजू, नवनीत, सुभाष के सहयोग से सम्पूर्ण कार्यशाला आयोजित हुआ।
बिलासपुर , 27 फरवरी campussamachar.com, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से आज 27 फरवरी अकलतरा विकासखंड के चयनित शिक्षकों का अकादमिक शिक्षक कांफ्रेंस आज अकलतरा के बीआरसी भवन में आयोजित हुआ जिसमे डाइट के प्राध्यापक प्रदुम्न शर्मा ,एबीईओ बलौदा जयसवाल , व्याख्याता अरविंद कश्यप तथा शिक्षिका दीप्ति राठौर की मुख्य समीक्षात्मक के रूप आयोजित हुआ.
जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न अकादमिक विषय पर कार्य किए 11 शिक्षको के द्वारा विभिन्न विषयों बेहतर ढंग से अपने अपने शालाओं में किए गए कार्यों पर अपनी प्रस्तुतिकरण दिया गया। जैसा की प्रत्येक शनिवार को शिक्षको का अकादमिक बैठक विभिन्न विषय पर आयोजित किया जाता रहा है उसी का समीक्षात्मक शिक्षक कांफ्रेंस आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य था आज के इस कार्यक्रम का। ज्ञात हो की अकलतरा विकासखंड के 24 संकुलो से चयनित 40 सक्रिय शिक्षको को आज पार्टिसिपेट करने का विशेष अवसर प्राप्त हुआ । कार्यक्रम पूर्णतः अकादमिक विषय पर आधारित था जिसमे शिक्षको को बहुत कुछ सीखने तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य का अवसर प्राप्त होगा ।अकादमिक कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य शाह आलम, सत्यनारायण, शैलेजा, आशाराम, मंजू, नवनीत, सुभाष के सहयोग से सम्पूर्ण कार्यशाला आयोजित हुआ।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक जयंत सिंह क्षत्रिय ने विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत करने वाले एक्सपर्ट शिक्षको से अपनी जिज्ञासा दूर करने हेतु विषय आधारित प्रश्न किया जिस पर उन्होंने संतुष्टिपूर्वक जवाब भी दिया।अकादमिक कांफ्रेंस में शिक्षिका अर्चना शर्मा,रश्मि दुबे ,निकिता चंदेल,अलकीन खान,मधु कारकेल,कविता शर्मा ,शारदा थवाईत , शबीना बनो ,कीर्तन दास धृतलहरे, साजन प्रजापति ,जगदीश श्रीवास ने अपनी प्रस्तुतिकरण दिया।