- मुख्य अतिथि नीरज बोरा ने कहा कि भारत का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है. देश में बौद्धिक संपदा नष्ट करने के लिए हजारों आक्रमण किया लेकिन भारतीय ज्ञान अभी भी सुरक्षित है . इन कार्यों में पुस्तकालय और संग्रहालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
- कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार मिश्रा ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सेमिनार पुस्तकालयों के विकास और पुस्तकालयों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
लखनऊ , 27 फरवरी , campussamachar.com, उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ (UPLA ) एवं रामेश्वरम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय सार्वजनिक एवं शैक्षणिक पुस्तकालयों के विकास में उत्तर प्रदेश पुस्तकालय अधिनियम की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ नीरज बोरा विधायक भारतीय जनता पार्टी एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एमपी सिंह, मुख्य वक्ता डॉ मनीष बाजपेई और कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार मिश्रा रहे. कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज बोरा ने कहा कि भारत का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है. देश में बौद्धिक संपदा नष्ट करने के लिए हजारों आक्रमण किया लेकिन भारतीय ज्ञान अभी भी सुरक्षित है . इन कार्यों में पुस्तकालय और संग्रहालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार मिश्रा ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सेमिनार पुस्तकालयों के विकास और पुस्तकालयों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा . उन्होंने शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए पुस्तकालय अधिनियम में दी गई व्यवस्था के अनुसार ग्राम व ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना की अनिवार्यता की अपनी मांग दोहराई . उन्होंने प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पुस्तकालय अध्यक्षों के पदों को भरने की भी मांग की. साथ ही राज्य सरकार द्वारा स्थापित माध्यमिक शिक्षा के अधीन पुस्तकालय प्रकोष्ठ में पुस्तकालय विज्ञानी ओएसडी के नियुक्त की मांग की .
इस एक दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रदेश में पुस्तकालय अधिनियम को लागू करने की मांग भी की गई . इस मांग पर मुख्य अतिथि डॉक्टर बोरा ने आश्वासन लिया कि इन मांगों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से भेंट कर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश करेंगे . कार्यक्रम का संचालन कुमार अभिषेक प्रताप सिंह ने किया . कार्यक्रम समिति में उमेश रस्तोगी हिमांशु आंचल सहित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ लखनऊ शाखा के वार्षिक चुनाव हेतु एक तदर्थ सदस्य समिति का भी गठन किया गया .
इस समिति में प्रोफेसर एमपी सिंह को अध्यक्ष तथा विनोद कुमार मिश्रा शिक्षा अधिकारी को समन्वयक के रूप में चुना गया है . इसके साथ ही डॉक्टर प्रविश प्रकाश , डॉक्टर उमेश प्रसाद डॉक्टर मनीष बाजपेई, गिरीश चंद्र कुमार, अभिषेक प्रताप सिंह को चुना गया है . कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश स्हस्तथित विभिन्न शिक्षण संस्थानों की पुस्तकालय अध्यक्ष, शिक्षक शोध छात्र उपस्थित रहे .