Breaking News

Janjgir News Today : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अकलतरा ने चार सूत्रीय मांगों पर एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, आचार संहिता लगने से पहले पूरी हों ये मांगें

  • लोक सभा चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व सभी मुद्दों के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग शासन से किया है।

जांजगीर , 23  फरवरी . campussamachar.com,  प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियो की लंबित मांगों को लेकर पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी, आज कलेक्टर/,एसडीएम/तहसीलदार को माननीय मुख्यमंत्री एवम मुख्य सचिव के नाम पर जगह जगह ज्ञापन सौंपा गया।इसी तारतम्य में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अकलतरा ने तहसील शाखा के अध्यक्ष कमलेश्वर दास वैष्णव के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार बंजारे मैडम को अपनी चार सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन सौंपा।मांगो में प्रमुख रूप से जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ते की एरियर्स की राशि उनके जीपीएफ खाते में समायोजित करने , केंद्र के समान 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से देने,वेतन विसंगति एवम अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने तथा सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त का भुगतान शीघ्र करने लोक सभा चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व सभी मुद्दों के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग शासन से किया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रवीण दुबे,नरेंद्र सिंह चंदेल ,अशोक कश्यप ,पुष्पराज सिंह ,रामशरण सिंगसर्वा ,उमेंद्र सिंह,भुवनलाल सिदार,जयंत सिंह क्षत्रिय,सुपेंद्र कुमार,ईश्वरी प्रसाद कश्यप,अविनाश खांडेल,गीता कौशिक ,दीपक सिदार,राजू मधुकर,विनोद तिग्गा,रामकिशोर कौशिक,बलराम नायडू उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech