Breaking News

BBAU VC News : कितनी सेलरी मिलती है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति को , जल्दी होने वाली नई नियुक्ति

  •  यह विश्वविद्यालय BBAU एक्ट 1994 के तहत स्थापित किया गया है। इसमें वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए जो विज्ञापन जारी किया गया उसमें आवेदक के शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ प्रशासनिक अनुभव को भी समाहित किया गया है।

लखनऊ,  23 फरवरी campussamachar.com, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ (BBAU lucknow) के कुलपति पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं । कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छात्रों, शिक्षकों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों में यह उत्सुकता रहती है कि आखिर कुलपति को कितना वेतन और कितनी सुविधाएं मिलती हैं ? आज हम BBAU lucknow के दस्तावेजों के सहारे इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे । पहले तो जाने की डाक्टर भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति कैसे होती है ? बाबासाहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है। यह विश्वविद्यालय BBAU एक्ट 1994 के तहत स्थापित किया गया है। इसमें वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए जो विज्ञापन जारी किया गया उसमें आवेदक के शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ प्रशासनिक अनुभव को भी समाहित किया गया है। वजह है कि कुलपति को प्रशासनिक प्रमुख की भी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। कुलपति के आवेदक को दूरदर्शी और नेतृत्वकारी , प्रशासनिक क्षमता और टीचिंग और रिसर्च में भी उच्च स्तर होना चाहिए। आवेदन करते समय कुलपति की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि कुलपति नियुक्त होने वाले व्यक्ति को कितना वेतन मिलेगा ? तो जवाब है कि BBAU lucknow के कुलपति को 2, 10, 000 रुपए फिक्स प्रति माह मिलेगा। इसके साथ ही स्पेशल अलाउंस के रूप में 11, 250 और भी कुछ सामान्य भत्ते मिलेंगे। वैसे कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया में कई शर्तें और निर्देश भी दिए गए हैं, जिन्हें BBAU Lucknow के एक्ट के तहत प्रावधान किया गया है। इसके अनुसार कुलपति की नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन एक निर्धारित प्रारूप तैयार किया गया है। यह प्रारूप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

वर्तमान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह है और उनका कार्यकाल नए कुलपति की  नियुक्ति होने तक या फिर एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है .

नोट : VC  की नियुक्ति के जारी विज्ञापन देखने के लिए नीचे  क्लिक करें

BBAU VC

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech