- एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज, लखनऊ में है NIOS का स्टडी सेंटर
लखनऊ, 22 फरवरी। एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज, लखनऊ ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) में विद्यार्थियों को कौशल विकास से जोड़ने के लिए व्यावसायिक शिक्षा के तहत बेकरी विभाग की स्थापना की गई है । आज नेशनल इंस्टिट्यूट ओपन स्कूल ( National Institute of Open Schooling -NIOS) ) के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष प्रसाद ( Piyush Prasad Regional Director, NIOS RC Prayagraj ) ने बेकरी विभाग का उद्घाटन कर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ओपन स्कूल (( National Institute of Open Schooling -NIOS) स्कूली पढ़ाई से दूर विद्यार्थियों और युवाओं के लिए कई कोर्स चला रहा है और यह दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है।
क्षेत्रीय निदेशक प्रयागराज पीयूष प्रसाद ( Piyush Prasad Regional Director, NIOS RC Prayagraj ) ने नेशनल ओपन स्कूल (( National Institute of Open Schooling -NIOS) ) के कई लोकप्रिय पाठ्यक्रमों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज भी बड़ी संख्या में युवा स्कूली शिक्षा से वंचित है . इनमें कोई गरीबों के कारण नहीं पढ़ पा रहा है तो किसी के पास स्कूली पढ़ाई की सुविधा नहीं है, ऐसे छात्रों के लिए नेशनल ओपन स्कूल ( National Institute of Open Schooling -NIOS) एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।। यहां पर 10वीं 12वीं बोर्ड के साथ ही कई अन्य प्रकार के कोर्स भी संचालित किया जा रहे हैं ,जिसके माध्यम से विद्यार्थी न केवल अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं बल्कि कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर अच्छी नौकरी या फिर खुद रोजगार भी शुरू कर सकते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) के निदेशक डॉक्टर जेपी मिश्र ने क्षेत्रीय निदेशक ( Piyush Prasad Regional Director, NIOS RC Prayagraj ) का माल्यार्पण कर स्वागत किया । अपने सम्बोधन में निदेशक डॉक्टर जेपी मिश्र ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) में अब व्यावसायिक शिक्षा के तहत बेकरी विभाग भी शुरू किया गया है, जहां न केवल विद्यालय के विद्यार्थी बल्कि फैजुल्लागंज क्षेत्र के लोग भी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं ।
निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने कहा भविष्य में अन्य कई कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक ने विद्यालय में ए आई लैब का भी उद्घाटन किया। विद्यालय परिवार की ओर से निदेशक डॉ जेपी मिश्र ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया, जबकि प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशेष – अगर आप NIOS के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
https://nios.ac.in/hindi.aspx