Breaking News

Bhilai School News : शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 2 में स्मार्ट क्लास का हुआ लोकार्पण, अडानी फाउंडेशन के CSR विभाग की बड़ी पहल

  • शाला के प्रधान पाठक अनिल कुमार थारवानी ने अतिथियों को बताया कि शाला में शिक्षकों ने मिलकर एक शिक्षक बैंक का निर्माण किया है जिसमें शिक्षकों ने मिलकर 40 हजार से अधिक रुपए इकट्ठा कर इस फंड से स्मार्ट क्लास और अन्य कक्षाओं में बच्चों कि शिक्षा को आकर्षक और मनोरंजक बनाने हेतु शिक्षाप्रद प्रिंटरिच वातावरण का निर्माण करवाया है।

भिलाई , 21 फरवरी campussamachar.com, । शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 2 विकास खंड दुर्ग में आज  21 फरवरी 2024 बुधवार को अडानी फाउंडेशन के सी एस आर विभाग के मुख्य प्रबंधक  देवब्रत सरकार जी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर   अयूब अहमद खान जी ने 27 वर्ष पुराने स्कूल में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 2 कि स्थापना सन् 1997 में हुई थी।इस स्कूल को बनाने का उद्देश्य वंचित समूह के बच्चों को शिक्षा की मूल धारा से जोड़ना था।शाला प्रांगण में शिक्षकों ,बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

bhilai news in hindi  : शाला के प्रधान पाठक अनिल कुमार थारवानी ने अतिथियों को बताया कि शाला में शिक्षकों ने मिलकर एक शिक्षक बैंक का निर्माण किया है जिसमें शिक्षकों ने मिलकर 40 हजार से अधिक रुपए इकट्ठा कर इस फंड से स्मार्ट क्लास और अन्य कक्षाओं में बच्चों कि शिक्षा को आकर्षक और मनोरंजक बनाने हेतु शिक्षाप्रद प्रिंटरिच वातावरण का निर्माण करवाया है। शिक्षकों के इस प्रयास कि अतिथियों ने सराहना कि और सभी शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।इसी क्रम में प्रधान पाठक ने पिछले 6 वर्षों में नवोदय विद्यालय चयनित 7 छात्रों की जानकारी भी दी।इस पर अतिथियों ने शाला परिवार को बधाई दी।आगामी शिक्षण सत्र में अडानी फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ पेयजल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए वाटर फिल्टर और वाटर कूलर लगवाने की घोषणा भी की।

bhilai news today : इस कार्यक्रम में अडानी फाउंडेशन के सी एस आर विभाग के मुख्य प्रबंधक   देवब्रत सरकार जी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर   अयूब अहमद खान,सुश्री हिमानी वर्मा,  दीपांशु चंद्रवंशी,संकुल समन्यवक   ओम कुमार खुटियारे,प्रधानपाठक तरुण भीमगढ़े,प्रधानपाठक अनिल थारवानी, अश्वनी देवांगन  , शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती शैलेन्द्री मांडले, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण व शाला के शिक्षकगनः दीप्ति मेश्राम, सुनिता साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech