माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय ।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय ॥
✍ मिट्टी का पुतला मनुष्य यह याद ही नही रखना चाहता कि एक दिन उसे इसी मिटटी में मिल जाना है ।
✍ किसी को यदि यह पता चल जाये कि कल उसके जीवन का अंतिम दिन है
✍ तो वह उसी क्षण से सारे गलत कार्य छोड़कर, अपने गलत कृत्यों के लिए लोगों से माफी माँगने लगेगा ।
✍ सुंदर काया, बड़ा पद, बड़ा मकान, ज्यादा पैसा ही हमारे सबसे बड़े दुश्मन अहम (मैं) को पैदा और पोषित करता है ।
✍ अगर हम हर पल मृत्यु (अटल सत्य) का ध्यान रखें तो हमारा सबसे बड़ा शत्रु अहम (मैं) पास भी नही फटक पायेगा ।
आज तिथि ५१२५/ ११-०१-१२/ ०४ युगाब्द ५१२५/ माघ शुक्ल पक्ष, द्वादशी, बुधवार की पावन मंगल बेला में, “शरीर नश्वर है” को याद रखते हुए अपने “अहम” को पास न फटकने देने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।