- संगठन की ओर से शिक्षकों से भी कहा गया है कि अगर किसी कठिनाई की दशा में जिला संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क करें।
लखनऊ , 17 फरवरी । campussamachar.com, मध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डाक्टर आरपी मिश्र के मार्गदर्शन में संगठन की मांग पर शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने कि प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है । संगठन की ओर से जानकारी दी गई है कि जिला संगठन की मांग पर जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार द्वारा (Dios lucknow Rakes kumar ) अपने पत्र दिनांक 03 फरवरी, 2024 द्वारा बालक विद्यालयों के प्रोन्नत वेतनमान प्रकरणों के निस्तारण के लिए समिति की बैठक दिनांक 20 फरवरी, 2024 को निर्धारित की गई थी। जिसकी सूचना जिला संगठन द्वारा आपको पूर्व में दी जा चुकी है।
इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) रावेद्र सिंह बघेल ने भी अपने पत्र दिनांक 15 फरवरी, 2024 द्वारा बालिका विद्यालयों के प्रोन्नत वेतनमान प्रकरणों के निस्तारण के लिए समिति की बैठक दिनांक 20 फरवरी, 2024 निर्धारित की है।
Lucknow Teachers News today : लखनऊ जिले के सभी बालक एवं बालिका विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, शाखा इकाई के अध्यक्ष एवं मंत्रियों से संगठन के नेताओं ने कहा है कि अपने विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रोन्नत वेतनमान प्रकरणों को प्रत्येक दशा में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) के कार्यालयों में तदनुसार पहुंचाना सुनिश्चित करें। संगठन की ओर से शिक्षकों से भी कहा गया है कि अगर किसी कठिनाई की दशा में जिला संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क करें। यह जानकारी डा0 आर0पी0 मिश्र- प्रादेशिक उपाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं संरक्षक, डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, आर0पी0 सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी ने संयुक्त रूप से दी है ।