Breaking News

Bilaspur school News : तिफरा स्कूल में आशीर्वाद समारोह का भव्य अनोखा आयोजन,  बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए दिये गये टिप्स

  • कार्यक्रम में सहायक संचालक संदीप चोपड़े सर,पूर्व प्राचार्या मृदुला त्रिपाठी, संकुल समन्वयक सुनील पांडेय, अनुपम दें ,संजय सिंह खुराना जी सहित सभी स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति रही। 

बिलासपुर , 17 फरवरी । campussamachar.com,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा स्कूल में बारहवीं के बच्चों को बिदाई समारोह की जगह आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को शिक्षकों द्वारा आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, और बच्चों ने स्कूल लाइफ के अंतिम दिन समझकर अपने स्कूली जीवन के अनुभव साझा किए, स्कूल में बिताए गए अच्छे पलो को याद कर बच्चे भावुक हुए और शुभाशीष पाकर खुश हुये,साल भर बच्चों ने जो विभिन्न कार्यक्रमो खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए अपने कार्य से अलग पहचान बनाई उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । सभी बच्चों में हर संकाय से बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर बालक और बालिका अवार्ड भी दिया गया।

Bilaspur tifra Bilaspur school News school News  कार्यक्रम मां सरस्वती वंदना से शुरू होकर , बच्चों को प्रेरित करने शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा के दिव्यांग बच्चे लव सिंह, अश्विन,विनय,खुजीत, किशोर को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया गया इन्होंने ऐ देश मेरे और खुश रहो जिंदगी में करके मोटिवेशनल प्रस्तुती देकर सबका दिल जीत लिया सभी संकाय के बच्चों ने अपनी भावनाएं गीत कविता और शब्दों से व्यक्त किए, दिव्यांग बच्चों को शाला परिवार ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सहायक संचालक संदीप चोपड़े सर,पूर्व प्राचार्या मृदुला त्रिपाठी, संकुल समन्वयक सुनील पांडेय, अनुपम दें ,संजय सिंह खुराना जी सहित सभी स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति रही, सभी ने बच्चों को उद्बोधन में आशीर्वाद प्रदान किया .

latest Bilaspur school News कार्यक्रम का संचालन और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए रवि दुबे, सुमन शुक्ला,जय कौशिक, सुमन जायसवाल,बबीता सिंह, सविता त्रिवेदी, भाग्यश्री मंगरुलकर, दुर्गेश नंदिनी सिंह,सुमन शुक्ला, रीता सिंह, रजनीगंधा बेहार, रेखा दुबे,इंदु शर्मा,रंजना जायसवाल, अरुणा नर्मदा, सरिता सांन्डिल्य, हिमांशु पुनवा, मिलिंद भानदेव, कृष्ण कुमार तिवारी, राम कुमार सोनी, विनोद अहिरवार, कृष्ण कुमार साहू, रेणुका तिवारी, मधुलिका त्रिपाठी, निखिल कौशिक, द्वारिका सिंह राजपूत सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech