Breaking News

UP News : विभिन्न मांगों को लेकर संगठनों ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकर को बताया जन विरोधी

  • राष्ट्रव्यापी व्यापी हड़ताल के समर्थन में आईपीएफ ने किया विरोध प्रदर्शन

लखनऊ, 16 फरवरी campussamachar.com, लेबर कोड रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, बेकारी जैसे सवालों पर आज 16 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय हड़ताल के आवाहन पर आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की इकाईयों ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कारपोरेट हितैषी नीतियों से आम जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार कारपोरेट की एजेंट बनी हुई है । लेबर कोड, किसान विरोधी तीन कृषि कानून को लागू करने की कोशिश, आश्वासन के बावजूद एमएसपी पर कानून बनाने से इंकार करना इसके ज्वलंत उदाहरण हैं। जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध किसानों और मजदूरों की एकजुटता देश को तानाशाही के रास्ते पर बढ़ने से रोकने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए के बेहद महत्वपूर्ण है।

Uttar Pradesh News : वक्ताओं ने कहा कि देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने की चाहे जितनी बड़ी-बड़ी बातें मोदी सरकार करे लेकिन सच्चाई यह है कि कॉरर्पोरेट मुनाफे का उसका आर्थिक विकास का रास्ता फेल हो गया है। देश की कुल जीडीपी के बराबर कर्ज हो गया है। देश में हर तबका गंभीर संकटों के दौर से गुजर रहा है।

Uttar Pradesh News today : प्रदेश में हुए कार्यक्रमों में आईपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर दारापुरी, प्रदेश अध्यक्ष डा. बी. आर. गौतम, महासचिव दिनकर कपूर, युवा मंच के प्रदेश संयोजक राजेश सचान, सीतापुर में डा. बृज बिहारी, चंदौली में अजय राय, सोनभद्र में कृपाशंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के राजेंद्र प्रसाद गोंड, ठेका मजदूर यूनियन सोनभद्र के मंत्री तेजधारी गुप्ता, प्रचार मंत्री शेख इम्तियाज शामिल रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech