- सीतापुर जिले के नैमिष तीर्थ क्षेत्र के निकट स्थित ग्राम मरेली में हो रहा आयोजन
नैमिष तीर्थ , 16 फरवरी, campussamachar.com, सीतापुर जिले के नैमिष तीर्थ क्षेत्र के निकट स्थित ग्राम मरेली में वैदिक विद्वानों द्वारा सभी वेदियों का पूजन अर्चन बंधन किया गया । वैदिक विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया गया बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ यजमानों ने सपत्नीक यज्ञ पुरुष भगवान का पूजन किया। इसमें यज्ञाधीश विजय नारायण दास जी महाराज और यज्ञाचार्य अनिरुद्ध मिश्रा जी ने सभी यजमानो को हर बेदी का पूजन कराते हुए सभी का महत्व बताया।
naimish tirth news : इस अवसर पर आचार्य अनुज तिवारी, संदीपत्रिपाठी, सूरज मिश्रा, पुष्कर शुक्ला, अमित पांडे, आशीष शुक्ला आदि आचार्य गणों द्वारा सुंदर पूजन प्रतिष्ठा हुई और हमारे यजमान भी मौजूद रहे। मनोज अवस्थी आशीष सिंह आशीष त्रिपाठी शिवनारायण अजुलित अवस्थी आदि यजमान मौजूद रहे ।