लखनऊ 15 फरवरी। campussamachar.com, सुयक्त किसान मोर्चा व केन्द्रीय श्रम संगठन, स्वतन्त्र फैडरेषन/ एषोसिएषन के अखिल भारतीय आवाहन पर 16 फरवरी आद्यौगिक हड़ताल/ ग्रामीण बन्द कर किसान – मजदूर अपनी माॅगों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगें।
लखनऊ नादरगंज, चिनहट व सरोजनीनगर के मजदूर अपने अपने कारखानों में हड़ताल कर चारबाग रेलवे स्टेषन पर आरक्षण कार्यालय के बगल ए आर एम यू के मण्डल कार्यालय के पास दिन में 11.30 बजे एकत्रित हुए । वहीं पर मजदूरों की आम सभा हुई ।
सभा को सभी केन्द्रीय महासंघों, किसान संगठनों रेलवे, बिजली, बैंक, बीमा, आदि विभागों के नेता सम्बोधित किया ।
उक्त जानकारी एटक के जिला अध्यक्ष रामेश्वर यादव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने कहा है कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के लोग भी इस आन्दोलन के समर्थन में सभा में भाग लेगें। यह जानकारी रामेश्वर यादव जिला अध्यक्ष एटक लखनऊ ने दी है ।
Tags #campussamachar campussamachar.com CITU news Uttar Pradesh Lucknow uttar pradesh news uttar pradesh news in hindi
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन