- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए सतीश भावुक हो जाते हैं।
ग्वालियर, :15 फरवरी । campussamachar.com, सतीश ने बचपन से ही शिक्षक बनने का सपना देखा था। खूब मन लगाकर पढ़ाई की और स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल कर ली। इसके बाद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट की तैयारी के लिये कोचिंग ज्वॉइन कर ली। पर कोचिंग तक समय पर पहुँचने में उनकी दिव्यांगता आड़े आ रही थी। उनकी यह कठिनाई सरकार ने दूर कर दी है।
latest Gwalior News : ग्वालियर शहर के त्यागीनगर मुरार निवासी दिव्यांग युवक सतीश जाटव ने वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है। इसके बाद उन्होंने शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के लिये एमएड (मास्टर ऑफ एज्यूकेशन) भी कर लिया। सतीश बताते हैं कि मैंने महाविद्यालय में प्राध्यापक बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिये शहर की एक कोचिंग में दाखिला ले लिया है। वे बोले पहले ही दिन कोचिंग पहुँचने में थोड़ी देर हो गई। तब मुझे अपनी दिव्यांगता को लेकर थोड़ी सी निराशा हुई।
Gwalior News Today : सतीश कहते हैं कि भला हो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का, जिन्होंने हम जैसे जरूरतमंदों की मदद के लिये तमाम कल्याणकारी योजनायें शुरू की हैं। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जरूरतमंदों को ढ़ूँढ़-ढ़ूँढ़कर सहायता पहुँचा रहे हैं। सतीश बताते हैं कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत टप्पा तहसील मुरार में आयोजित हुए शिविर में मुझे मोटराइज्ड ट्राइसकिल (ई-रिक्शा) मिल गई है। अब मुझे कोचिंग तक पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
Gwalior News : मोटराइज्ड ट्राइसकिल (ई-रिक्शा) मिल जाने से सतीश काफी खुश हैं। उनका कहना है सरकार ने लक्ष्य तक पहुँचने की मेरी राह आसान कर दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए सतीश भावुक हो जाते हैं।