- शिक्षक दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिले और अपना अपना दर्द बयां किया उस पर भी शिक्षा मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी जिलों में शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु निर्देशित किया
भिलाई -दुर्ग , 14 फरवरी campussamachar.com, । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षकों का साथ देकर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने हेतु पदोन्नति संशोधन के लिए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। पदाधिकारियों के अनुसार लंबे अरसे के बाद सहायक शिक्षकों को वर्ष 2023 में पदोन्नति प्रदान की गई थी।जिसमें सभी शिक्षकों को दुर्ग जिले के आस पास पद न होने का हवाला देते हुए पद स्थापना उनके निवास स्थान से बहुत दूर कर दी गई थी।जिससे शिक्षक भारी असमंजस व दुविधा में थे।शिक्षकों की इस समस्या के निदान के लिए कुछ सहायक शिक्षकों पदोन्नति आदेश में निर्धारित नियमों के तहत संशोधन करके संशोधित शालाओं में पद स्थापना हेतु पुनः आदेश जारी किये गये थे। परंतु उसके तीन माह के बाद ही पदोन्नति के संशोधन वाले सभी आदेशों को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम के बदलते ही नये शिक्षामंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा निरस्त कर दिया गया।जिससे ऐसे शिक्षक लगभग 4 माह किसी भी शाला में सेवा नहीं दे पाये और उन्हें चार माह वेतन भी नहीं मिल पाया।इसके विरोध में प्रताड़ित शिक्षकों ने हाई कोर्ट में शासन के खिलाफ केस भी किया था। जिसके संबंध में न्यायालय ने शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया।परंतु कोर्ट के फैसले के बाद भी सहायक शिक्षकों को संशोधित शालाओं में कार्यभार ग्रहण नहीं करवाया जा रहा था।
bhilai news in hindi : पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों के इस दर्द को महसूस करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने सहायक शिक्षकों की बात शिक्षा मंत्री तक पहुंचाई और शिक्षा मंत्री ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारी व संभागीय संचालक को ऐसे शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करवाने हेतु निर्देशित किया। तब जाकर चार माह से घर में बैठे शिक्षक संशोधित शालाओं में ज्वाइन कर पाए परंतु इसके बाद भी शिक्षकों को चार माह का वेतन नहीं मिला था।
bhilai-durg teachers news : इसके संबंध में भी ऐसे शिक्षक दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिले और अपना अपना दर्द बयां किया उस पर भी शिक्षा मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी जिलों में शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु निर्देशित किया।तब जाकर शिक्षकों को वेतन मिलना संभव हो पाया। इन कठिन परिस्थितियों में शिक्षकों का साथ देकर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने हेतु पदोन्नति संशोधन वाले संगठन के शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। आज दिनांक 14/ फरवरी 2024 बुधवार को विशेष भेंट करके एक भव्य समारोह में उनका अभिनंदन सम्मेलन के रूप में करने हेतु समय मांगा। जिस पर शिक्षा मंत्री जी ने जल्द ही शिक्षकों को ऐसे सम्मेलन हेतु समय देने की सहमति प्रदान की।शिक्षामंत्री जी से भेंट करते समय संगठन के ब्लाक अध्यक्ष युवराज बेलचंदन,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा वर्मा,रविन्द्र राठौर, छतेन्द्र सिंह,सुनील साहू,राजेन्द्र सिंह वर्मा,हेम कुमार साहू उपस्थित थे।