- संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे के द्वारा अच्छी-अच्छी शेरो शायरी और कविता का वाचन किया गया जिससे सभी प्रसन्न नजर आए ।
बिलासपुर , 14 फरवरी । campussamachar.com, आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में बच्चों के द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस और बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ बनाया गया । शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद् और सदस्य गण और पालकगण और बच्चों के माता-पिता और बच्चों और शिक्षिका और प्रधान पाठक मिलकर मां सरस्वती का पूजन किया गया। मां सरस्वती को फूल माला अर्पित करते हुए गुलाल लगाकर पूजन किया गया और मां के लिए बच्चों के द्वारा बेर ,आम के बौर , सरसों के फूल आदि अर्पित करते हुए पूजन किया गया।
bilaspur school news : तत्पश्चात आए हुए अतिथियों के स्वागत के लिए बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पंथी गीत सुआ गीत राउत नाच और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीत का आनंद लेते हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके बाद सभी माता का सम्मान बच्चों के द्वारा मां को श्रीफल और एक पेन देकर और माथे में गुलाल का टीका लगाकर सम्मानित किया गया और बच्चों के द्वारा अपने-अपने माता का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया गया।
latest bilaspur school news : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर सभी माता-पिता भाव विभोर हो गए । संस्था के प्रधान पाठक के द्वारा मार्मिक कविता सुनाई गई और बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की वंदना भी की गई। बच्चों को माता-पिता का कहना मानने के लिए प्रेरित किया गया । संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे के द्वारा अच्छी-अच्छी शेरो शायरी और कविता का वाचन किया गया जिससे सभी प्रसन्न नजर आए । कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अनिसा नूर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया तत्पश्चात स्वल्पाहार का वितरण किया गया और सभी बच्चों को संस्था के प्रधान पाठक के द्वारा दो-दो चॉकलेट वितरण किया गया। इसके बाद बच्चों को छुट्टी दी गई। #vasant panchmi2024,