Breaking News

Guru Ghasidas University Bilaspur : महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ बसंत के अग्रदूत थे- कुलपति प्रो. चक्रवाल

  • सीयू के हिंदी विभाग में वसंत पंचमी और निराला जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर, 14 फरवरी campussamachar.com,  । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur) की कला विद्यापीठ के अंतर्गत हिंदी विभाग में  आज 14 फरवरी, 2024 को मध्याह्न 12 बजे बसंत पंचवी पर मां सरस्वती की पूजा के साथ ही हिंदी साहित्य के छायावादी युग के मूर्धन्य कवि महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर #बसंत पंचमी और निराला के साहित्यिक योगदान को एक साथ रेखांकित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor)   ने मां सरस्वती के पूजन दिवस #बसंत पंचमी तथा निराला जयंती की सभी को शुभकामनाएं प्रदान कीं। उन्होंने प्रयागराज स्थित निराला जी के परिवार से जुड़े अपने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ बसंत के वास्तविक अग्रदूत हैं। उनके साहित्य में समाज और प्रकृति समान रूप से दिखाई देती है।

vasant panchmi parv in ggu bilaspur news :  कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor)   ने कहा कि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला हिन्दी कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा के साथ शामिल हैं। उनकी कविताओँ में यथार्थ को प्रमुखता के साथ चित्रित किये जाने के साथ ही प्रेम, श्रृंगार, क्रांति, राष्ट्र गौरव तथा मानवीयता जैसे तत्वों को भी उदात्त भावभूमि प्रदान की गई है।

ggu bilaspur news : इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती तथा सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये। मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी त्रिपाठी ने स्वागत उद्बोधन में निराला की विभिन्न कविताओं के संदर्भ से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए ‘निराला’ जयंती कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन किया। कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने भी बसंत पंचमी तथा निराला जयंती के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।

Latest ggu bilaspur news : अतिथियों को सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की पुस्तकें भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कला विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. ब्रजेश तिवारी ने तथा संचालन डॉ. रमेश कुमार गोहे सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech