- विद्यालय के सातवीं व छठवीं के छात्रों द्वारा आठवीं के विद्यार्थियों का भावपूर्ण बिदाई कर उनको शुभकामनायें दी गई।
- सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का पुष्पगुच्छ व श्रीफल से सम्मान किया गया।
बिलासपुर , 14 फरवरी , campussamachar.com, । विकास खंड बिल्हा, संकुल सिंघरी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला सिंघरी में आज बसंत पंचमी की पावन बेला में विद्यालय में सरस्वती माता की पूजा अर्चना करतें हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.श्रीफल,अंगवस्त्र और मिष्ठान का भोग लगाते हुए संस्था के प्रधान पाठक व विद्यार्थियों सहित सभी शिक्षकों ने मा सरस्वती का आशीर्वाद लिया.कु सुगंधा पूर्वी व पूनम के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई. विद्यालय में पालकों को आमंत्रित कर बच्चों के द्वारा उनका बारी-बारी से पूजन किया गया. विद्यालय के सातवीं व छठवीं के छात्रों द्वारा आठवीं के विद्यार्थियों का भावपूर्ण बिदाई कर उनको शुभकामनायें दी गई।
vasant panchmi News : इस अवसर पर विद्यालय में अनेक मनोरंजक खेल जैसे रुमाल रेस,बैलून डांस, पेपर डांस, बिंदी लगायो प्रतियोगिता व अन्य रोचक खेल का आयोजन किया गया.विजेता प्रतिभागियों को पेन व कॉपी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रधान पाठक डॉ हीना पाठक ने अपने उद्बबोधन में बच्चों को हर चुनौती को पार करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की शिक्षा दी. संकुल समन्वयक संतोष पात्रे ने परीक्षा सम्बन्धी मूल मन्त्र दिए जो विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी थे. इस अवसर पर सभी शिक्षक – शिक्षिकायों का पुष्पगुच्छ व श्रीफल से सम्मान किया गया.आठवीं के सभी विद्यार्थियों को उपहार देकर विदाई दी गई तथा आठवीं के बच्चों द्वारा विद्यालय को छत्तीसगढ़ महतारी का छाया चित्र उपहार स्वरुप प्रदान किया गया।
vasant panchmi 2024 : आयोजन को सफल बनाने में संस्था की शिक्षिका प्रेमलता त्रिवेदी, शशि सागर, कन्या साय, तुलसी थवाईत, अनीता देहरी, ज्योति कोरी सहित शिक्षक रविन्द्र बागड़े व युगल किशोर देवांगन का विशेष सहयोग रहा. ग्रामीण जनो व पालकों की गरिमामय उपस्थिति में आज का आयोजन सफल रहा. स्वल्पहार व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मातृ पितृ पूजन जैसे आयोजन से ही समाज में संस्कार व जीवन सबंधित मूल्यों के बीज को सींचा जा सकता है तथा अपने सभ्यता और संस्कृति का संवर्धन किया जा सकता है।