- शाला में उपस्थित सभी माता पिता को इस अवसर पर बच्चो ने तिलक लगाकर प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद भी लिया।
जांजगीर-चांपा, 14 फरवरी । campussamachar.com, अकलतरा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा में आज बसंत पंचमी के उपलक्ष में विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया ,साथ ही शाला के छात्र छात्राओं के माता पिता को आमंत्रित किया गया और मातृ पितृ दिवस समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा के प्रधान पाठक जयंत सिंह क्षत्रिय ने कहा कि बताया जाता है कि आज के दिवस को विद्या विवेक विनय की आराध्य देवी मां सरस्वती देवी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
Janjgir Champa New:s today : पुराणों में कहा गया है की मां सरस्वती देवी सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी को पत्नि के रूप में जाना और माना जाता है, उन्होंने छात्र – छात्राओं को बताया कि एक बार गोस्वामी तुलसीदास जी के ज्ञान के अहंकार को तोड़ने के लिए एक परीक्षा लिया था जिसमे उनके पानी मांगने पर पहले अपना परिचय देने कहा तो तुलसीदास जी ने उत्तर देते हुए अपने आप को सहनशील नाम बताया, जिस पर मां सरस्वती ने उनके उत्तर को गलत बताया कि इस विश्व में सिर धरती ही सहनशील है जो पूरे संसार का बोझ उठाया है । इस प्रकार माता के प्रश्नों का उत्तर देते हो वो समझ गए कि ये कोई साधारण स्त्री नही है और उनको दंडवत प्रणाम करते हुए अपन सिर उठाया तो देखा कि मां सरस्वती अपने स्वरूप में विराजमान थी । इस प्रकार उनके अंहकार को खत्म किया ।
Latest Janjgir Champa New:s : शाला में उपस्थित सभी माता पिता को इस अवसर पर बच्चो ने तिलक लगाकर प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर शाला के शिक्षक शिक्षिका रजनीकांत धीवर, श्रीमती रमा प्रधान,धनेश राम वर्मा, वाई पी राय , शैलेन्द्र कुंभकार ,शिव कुमार पटेल,बिसन , साव जी सहित सभी पालक गण उपस्थित थे।