- अंत में सभी उपस्थित माताओ एवं विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
बिलासपुर , 14 फरवरी । campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में मातृ दिवस एवं बंसत पंचमी के अवसर पर आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमे ग्राम की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था और कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति के सदस्यगण भी उपस्थित रहे। आज का दिन मां सरस्वती का वार था और माताओं का सम्मान का दिन रहा।
Latest Bilaspur News : इस अवसर पर उपस्थित माताए पद्मावती मरावी,उषा ठाकुर, कस्तूरी, प्रमीला यादव, अनिता कौशिक, रजनी यादव,शाम बाई,काजल, प्रकृति, ने मां सरस्वती की फुल,आम मौर,बैर आदि से पुजा अर्चना कर विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना की गई।
Bilaspur News today : माताओं का सम्मान नारियल एवं फुल गुच्छ देकर सम्मान किया गया। सुमन राजेन्द्र कौशिक ने बंसत पंचमी के बारे में कहा कि मां सरस्वती ज्ञान देने वाली बुद्धी प्रदाता है ज्ञान से ही सारा संसार को जीता जा सकता है। बिना ज्ञान के हम आगे नहीं बढ़ सकते मां सरस्वती की कृपा से ही हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं।
Bilaspur News : मातृ दिवस पर मुखर्जी सर ने संबोधित कर कहा कि मां सरस्वती के समान है। हम सबको अपनी माताओ का सम्मान करना चाहिए। हमे अपनी माता पिता की सदैव समान करना चाहिए। क्रांति सिंगरोल, अनिता बोरकर, सुरेश कुमार दुबे ने भी संम्बोधित किया. अंत में सभी उपस्थित माताओ एवं विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।