नैमिषारण्य , (सीतापुर ) campussamachar.com, । नैमिषारण्य मरेली ग्राम आज 14 फरवरी 2024 को शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं । इस पावन अवसर पर यज्ञाधीश विजय नारायण बाबा, आचार्य अनिरुद्ध मिश्र, आचार्य अनुज तिवारी”विकास”, संदीप त्रिपाठी,सूरज मिश्र, पुष्कर, आशीष,अमित पांडेय द्वारा पूजन प्रतिष्ठा करवाया गया ।
इस कार्यक्रम के यजमान मनोज अवस्थी , आशीष त्रिवेदी, आशीष सिंह, मोनू अवस्थी, शिवनारायण त्रिपाठी, करुणा शंकर त्रिवेदी, अंजुलित अवस्थी, अनुज पाण्डे, दिलीप त्रिपाठी आदि यजमान भक्तगण उस्प्थित रहे।