Breaking News

Bahraich News : अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन की ओर से रिसिया ब्लाक में जन चौपाल आयोजित , इन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • समापन अवसर पर नशा को मानवता के प्रति अपराध बताते हुए उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण का संकल्प भी लिया।

बहराइच,  11 फरवरी । campussamachar.com,   अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में आज विकासखंड रिसिया अंतर्गत पटेल नगर (भोले शहीद) ग्राम में जन चौपाल का आयोजन किया गया।  इसमें संगठन की ओर से विकासखंड व जनपद स्तरीय ग्रामीण जन प्रतिनिधि सम्मेलन के आयोजन पर सहमति बनाई गई तथा गाँव मे बढ़ रहे अवैध नशा कारोबार पर चिंता जताते हुए नशा पर पूर्ण प्रतिबंध का सामूहिक संकल्प भी दोहराया गया।

Bahraich News in hindi : अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि गाँव के विकास में ग्रामीण जन-प्रतिनिधियों के प्रभावी योगदान को और अधिक मजबूती तथा शसक्त बनाने के लिए विकासखंड स्तर पर बैठकें आयोजित किये जाने तथा जनपद मुख्यालय पर जनपद स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए सहमति बनाई गई है , जिसमे प्रधानगण के विकास क्षेत्र में आ रहे गतिरोधों को दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद एवं समन्वय स्थापित कर समाधान के रास्ते तलाशे जाएंगे।

Bahraich News today  : जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने बताया कि प्रस्तावित प्रधान संगठन सम्मेलन में प्रधान के अलावा जिलापंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य सभासद व पंचों को भी आमंत्रित कर सर्व समन्वय से ग्रामीण विकास की रफ्तार को और अधिक गति देने के रास्ते तलाशे जाएंगे तथा संगठन को और अधिक प्रभावी व गतिशील बनाने की रणनीति बनाई जाएगी।  विकासखंड संयोजक प्रधान सन्त राम वर्मा एडवोकेट ने बताया कि , प्रस्तावित प्रधान संगठन की वैठक के लिए सम्पर्क एवं संवाद अभियान चलाया जाएगा ताकि प्रस्तावित सम्मेलन में सभी ग्रामीण जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।  संचालन संगठन प्रवक्ता धीरेंद्र शर्मा ने किया।

Bahraich News today : बैठक की अध्यक्षता प्रधान बघोली श्रवण कुमार पटेल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी प्रदीप पटेल ने किया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी प्रधान विनोद वर्मा , मोतीलाल , अलखराम वर्मा , सुदामा , पप्पू निषाद , प्रधान राजेश वर्मा , समाजसेवी अशोक शर्मा , प्रधान प्रतिनिधि सरोज सिंह , शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।  समापन अवसर पर नशा को मानवता के प्रति अपराध बताते हुए उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण का संकल्प भी लिया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech