- कौन सो काज कठिन जग माही,जो नही होइ तात तुम पाही
लखनऊ , 11 फरवरी । campussamachar.com, बाबा नीम करौली जी महाराज की कृपा एवं प्रभु बजरंग बली जी महाराज के आशीर्वाद से विगत कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी हनुमान यूनिटी मूवमेंट के द्वारा 14 फरवरी 2024,बसन्त पंचमी पर सुंदरकांड, अखण्ड दीप संकल्प एवं भंडारे एवं मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप, तथा पी जी आई की टीम द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
कार्यक्रम का विवरण :
1: सुंदर कांड हेतु पाठ का शुभारंभ प्रात: 10 बजे दिनांक 14 फरवरी 2024 हनुमान सेतु मन्दिर
समय: प्रातः 10 बजे
स्थान:– हनुमान सेतु मन्दिर, लखनऊ वि 0 वि 0 ke सामने, बाबा नीम करौली हाल
सुंदर कांड का समापन,आरती, एवं हवन दिनांक 14 फरवरी 24 बसन्त पंचमी को प्रातः 12 बजे
2: अखण्ड दीप संकल्प( स्थल- गोमती तट स्थित मूल हनुमान मन्दिर)
नोट–मूल मन्दिर में अखण्ड दीप विगत वर्षो से प्रज्ज्वलित है, एवं प्रति वर्ष की भाँति अपने मध्य के साथी द्वारा एक वर्ष का संकल्प लिया जाता है।
3: मेडिकल हेल्थ चेक-अप कैंप, एवं रक्तदान शिविर स्थान:- हनुमान सेतु मन्दिर पार्किंग स्थल
4: भंडारा दिनांक 14 फरवरी 24 बसन्त पंचमी को 12:30 बजे दोपहर हनुमान सेतु मन्दिर के पार्किंग स्थल पर लखनऊ होगा ।
निवेदक
डा. सुरेश पति त्रिपाठी, अनिल सिंह ,डा नीरज जैन,डा विनीत वर्मा, अनिल सिंह “वीरू”,धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह,प्रदीप सिंह””बब्बू”पवन उपाध्याय, अजय गुप्ता(मा गौशाला),डा. राजीव शुक्ला,डा. सुषमा मिश्रा, डा राजीव त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र शुक्ला,प्रोफेसर दिनेश कुमार, डा दुर्गेश श्रीवास्तव, डा. वी.एन. मिश्रा, डा. अखिलेश त्रिपाठी, डा. डी. सी.डी. आर.पांडेय, डा. राजकुमार सिंह,डा. अनिता मिश्रा, डा. महेंद्र शुक्ला, कृष्णा नंद राय,श्रीकृष्ण चौधरी, जितेंद्र सिंह, राकेश यादव,संजय शुक्ला,डा. पंकज सिंह,डा. एन. के.पाठक,हेमंत उपाध्याय,डा मनीष टोडरिया,डा.आशालता सिंह,डा.नरेंद्र अवस्थी,डा. अंशुमाली शर्मा,डा राकेश द्विवेदी,डा. तिर्मल सिंह,डा. राजीव त्रिपाठी, सुरेश बहादुर सिंह, डा. आर.पी.चतुर्वेदी, अंशु केडिया, मनीष खेमका,देवेंद्र प्रताप सिंह,विजय “बंधु”,डा. नीरज पति त्रिपाठी, डा. अनिता मिश्रा,डा. नीरजा सिंह,डा. पी.के.सिंह,डा. बलबंत सिंह, डा मनीष टोडरियाडा डा सत्या मिश्रा, हेमंत उपाध्याय, मनोज पांडेय ।