Breaking News

Sohanlal Balika Inter College Lucknow : विद्यालय की प्रबंधकारिणी के त्रिवार्षिक चुनाव में वीरेन्द्र कुमार मौर्य पुनः निर्विरोध प्रबंधक चुने गए , प्रधानाचार्या डॉ अर्चना पाठक ने किया स्वागत

लखनऊ, 11 फरवरी । campussamachar.com,  सोहनलाल बालिका इंटर कालेज राजेन्द्र नगर लखनऊ ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow ) में आज प्रबंध कारिणी का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में ओ पी त्रिपाठी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती पूनम शाही उपस्थित रहे।

lucknow school news : विद्यालय ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow )  के प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार मौर्य निर्विरोध पुनः प्रबंधक नियुक्त हुए। अध्यक्ष   राजेश वर्मा   ने साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता की, तथा आये हुए चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक महोदया को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।  प्रधानाचार्या डॉ अर्चना पाठक ने नवनियुक्त प्रबंध कारिणी के सदस्यों का स्वागत किया और  विद्यालय ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow )  उत्थान में सहयोग की अपील की तथा सभी का आभार प्रकट किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech