- वरिष्ठ प्राचार्य डी.पी. गंगबेर ने कहा की बच्चों में नवीन सोंच और खोजी प्रवृत्ति विकसित करने की आवश्यकता है।
- कार्यक्रम का संचालन असीम तिवारी (समन्वयक)ने मंच संचालन और आभार प्रदर्शन राजेश्वरी चन्द्राकर (एबीईओ दुर्ग) ने किया।
दुर्ग- भिलाई , 8 फरवरी । campussamachar.com, दुर्ग जिले के विवेकानंद आडिटोरियम (शिक्षा) दुर्ग में आज 8 फरवरी 2024 को विकासखण्ड स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सरस्वती पूजा एवं वंदना के साथ प्रतिभागियों द्वारा निर्मित विज्ञान एवं गणित माडल के नाम सहित पंजीयन से हुई। इस कार्यक्रम की शुरुआत में गोविंद साव (बीईओ दुर्ग) ने चन्द्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण को याद करते हुए कहा कि जब एक शिक्षक हजार बार अपनी कक्षा में गया होगा तभी चन्द्रयान-3 अपनी कक्षा में पहुंचा। शिक्षक बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत कर शासन की योजनाओं को सफल बना सकते हैं। पुस्तक पढ़ने से जीवन जीने की कला का ज्ञान होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित अध्ययन करना चाहिए।
bhilai education news : वरिष्ठ प्राचार्य डी.पी. गंगबेर ने कहा की बच्चों में नवीन सोंच और खोजी प्रवृत्ति विकसित करने की आवश्यकता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की व्यापकता का प्रसार करके जीवन उपयोगी बनाया जाए। विभागीय अतिथियों ने बच्चों द्वारा निर्मित समस्त माडल का निरीक्षण किया गया। बच्चों ने अपने माडल से संबंधित समस्त प्रश्नों का उत्साहपूर्वक जवाब दिये। निर्णायक मण्डल के सदस्य रेणुका चन्द्राकर, लक्ष्मी प्रसाद और निवेदिता चन्द्राकर ने माडल की सारगर्भिता और उपयोगिता के आधार पर
चलित माडल में
प्रथम पियुष देशलहरा(कक्षा 11 वीं),सेजस चंदखुरी
द्वितीय हितेश्वरी साहू (कक्षा 11 वीं),शाउमावि.वैशालीनगर
तृतीय अंशुमन (कक्षा 9 वीं) सेजस सेक्टर6
योगेश कुमार सिन्हा शाउमावि कोडि़या
सांत्वना पुरस्कार
ऐश्वर्या साहू जेआरडी दुर्ग
श्वेता तिवारी शाउमावि कैंप 1
प्रोजेक्ट में
प्रथम चेतन साहू (कक्षा 11 वीं) शाउमावि धनोरा
द्वितीय आयुष चंडे (कक्षा 11 वीं), सेजस रिसाली
तृतीय रोहन देशमुख (कक्षा 11 वीं) शाउमावि अण्डा
तथा
पोस्टर निर्माण में प्रथम समीक्षा शर्मा सेजस न्यू खुर्सीपार
द्वितीय निकिता कौशिक शाउमावि तकिया पारा दुर्ग
तृतीय.आस्था(कक्षा 11 वीं),शाउमावि. कैंप 1
सांत्वना पुरस्कार नम्रता आदर्श कन्या रहे।
bhilai news today : उक्त प्रदर्शनी में विकासखंड दुर्ग से 75 संकुलों से हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों से चयनित एक एक माडल और पोस्टर सम्मिलित हुए। जिसमें बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित किये। जिसमें समाज कल्याण आयाम जैसे स्वास्थ्य, कृषि, अंतरिक्ष विज्ञान, यातायात,संचार एवं पर्यावरणीय अनुकूल जीवन शैली का विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सहयोग से चलित माडल का प्रदर्शन किये। उसी प्रकार प्रोजेक्टर एवं पोस्टर के माध्यम से प्राकृतिक घटनाओं की वैज्ञानिक दृष्टिकोण से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी तथा दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता को भी पोस्टर के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन असीम तिवारी (समन्वयक)ने मंच संचालन और आभार प्रदर्शन राजेश्वरी चन्द्राकर (एबीईओ दुर्ग) ने किया।
ये रहे उपस्थित
उक्त कार्यक्रम में गोविंद साव(बीईओ दुर्ग), डी.पी.गंगबेर(प्रचार्य), राजेश्वरी चन्द्राकर (एबीईओ दुर्ग ), संध्या ढीढी (एबीईओ दुर्ग), श्रवण कुमार सिन्हा (बीआरसी दुर्ग ग्रामीण), किरण चंदवानी (यूआरसी दुर्ग),सरिता खरे(प्रधान पाठक), हरीश देवांगन, संजय चन्द्राकर, चन्द्रहास साहू, रूस्तम सिंह, जनार्दन साहू, चन्द्रहास देवांगन, नवीन भारद्वाज, प्रीति पंसारी, असीम तिवारी, कमल वैष्णव, प्रदीप देशमुख, अब्दुल आरिफ खान, निजामुद्दीन, शिवशंकर गेंड्रे किरण पाठक, सर्पे मैडम विशेष रूप से उपस्थित रहे।