बिलासपुर , 9 फरवारी । campussamachar.com, पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank -PNB) छतीसगढ़- झारखण्ड के उप अंचल प्रमुख पी अरुण कुमार राव व बिल्हा एसडीएम बजरंग वर्मा ने पंजाब नैशनल बैंक, चकरभाठा शाखा का एयरपोर्ट रोड में लोकार्पण किया। तहसीलदार अभिषेक राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरपंचायत श्रीमती भारती साहू, एयरपोर्ट डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह ने पंजाब नैशनल बैंक, चकरभाठा के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए, हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया हैं।
Punjab National Bank news : लोकार्पण के शुभ अवसर पर मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक, मुख्यप्रबंधक राजेश कुमार, वी के शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल, आशीष सिन्हा, अभिजीत श्रीवास्तव, एम आर कर्मवीर, मेजर तिवारी, ओम प्रकाश महतो सहित बिलासपुर की विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों सहित चकरभाठा शाखा प्रमुख रविन्द्र कुमार, उपप्रबंधक रंजीता नायक , मुख्य खजांची संतोष सूर्यवंशी, धमेंद्र तथा सेवानिवृत वरिष्ठ प्रबंधक रूपरतन सिंह, सुरेंद्र चावड़ा, कैलाश अग्रवाल, रवि टण्डन, रामकुमार सहित दिनेश पांडेय, रंजीत पांडेय, रजनीश पांडेय, परमानन्द हंसराज, चेतेंद्र सूर्यवंशी बड़ी सँख्या में सम्मानित ग्राहक व स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान डिजिटल बैंकिंग के दौर मे सर्वसुविधायुक्त, वातानुकूलित शाखा चकरभाठा में खुलने से सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास होगा।
latest Punjab National Bankएसडीएम बजरंग वर्मा ने पंजाब नैशनल ( Punjab National Bank -PNB) के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए बताया कि मंदी के दौर में सबप्राइम से बड़े बड़े देशों के बैंक डूब रहे थे। लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकों की वजह से ही भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से खड़ी थी। उप अंचल प्रमुख पी अरुण राव ने बताया कि पीएनबी से नियमित सैलरी लेने वाले प्रत्येक ग्राहक पीएनबी वन एप्प से मात्र चार क्लिक में घर बैठे दस लाख तक व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं। उन्होंने आम जनता से उपरोक्त लाभ लेने हेतु पीएनबी की नजदीकी शाखा में सम्पर्क करने का आग्रह किया हैं।
bilaspur News : बिलासपुर मंडल के प्रमुख मिलिंद खानखोजे ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपतराय द्वारा 12 अप्रेल 1894 को भारतीय पूंजी से, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए स्थापित प्रथम स्वदेशी बैंक आज विशाल वृक्ष के रूप में विकसित हो गया हैं। पहले ही दिन लगभग 251 लोगों ने बचत खाते खुलवाए। बड़ी सँख्या में चालू खाते व व्यवसायिक ऋण लेने वाले ने अभिरुचि दर्शाई। पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक ने अतिशीघ्र बड़ा ऋण वितरण कैम्प लगवाने का आश्वासन देते हुए तत्काल स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव दिया। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि आने वाले समय मे एयरपोर्ट का काफी विकास होने वाला हैं। सीएसी से सुश्री सोनी दाहिरे व धीरेंद्र झा ने कैम्प का आयोजन किया।
Punjab National Bank news today : आज के आयोजन की विशेषता यह थी कि कार्यक्रम का श्रीगणेश “इतनी शक्ति हमें देना दाता” की प्रार्थना से तथा इतिश्री “राष्ट्रगान” गायन से किया गया। चकरभाठा सिंधी समाज के अध्यक्ष व गणमान्य नागरिकों ने बताया कि सिंध प्रांत से विस्थापित होने के समय पंजाब नैशनल बैंक ने केवल पासबुक के आधार भुगतान कर जो विश्वास जताया था। तब से हमारी ईच्छा थी कि चकरभाठा में पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank -PNB) की शाखा खुले, जो आज पूरी हो रही हैं।