Breaking News

UP Teachers News : फिरोज गाँधी डिग्री कालेज, डीएवी और हिंदू कन्या महाविद्यालय के टीचर्स का वेतन भुगतान प्रकरण …लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय ने दिया बड़ा अपडेट

लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय

लखनऊ, 7 फरवरी । campussamachar.com,  लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा ) के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय और महामंत्री डा अंशु केडिया ने विभिन्न कालेजों के टीचर्स के वेतन भुगतान में आ रही रुकावटें दूर करने के लिए  संगठन की ओर से किए जा रहे प्रयास की बारे में अवगत कराया है ।

latest teachers news : लुआक्टा नेताओं के अनुसार फिरोज गाँधी डिग्री कालेज रायबरेली के टीचर्स को अवगत कराया  है कि  महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई द्वारा वेतन निर्गत कराये जाने मे आ रही समस्याओ के निदान हेतु लुआक्टा से सहयोग की अपेक्षा की गयी थी। यह भी सूच्य है कि प्रबन्धतन्त्र द्वारा मा उच्च न्यायालय में वाद योजित किया गया था। कल दिनांक 6 फरवरी 24 को इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी  से लुआक्टा अध्यक्ष  की वार्ता हुई, एवं मा न्यायालय के दिशा निर्देशो के क्रम में प्रबन्धतन्त्र को सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए आज दिनांक 7 फरवरी 24 को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया है।

lu campus news : इसके अलावा  हिंदू कन्या महाविद्यालय सीतापुर (  Hindu Kanya Mahavidyalaya, Sitapur )  के प्रकरण में लुआक्टानेताओं के अनुसार शिक्षकों के वेतन की आ रही समस्या पर भी लुआक्टा अध्यक्ष की क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी  से भी पूर्व मे वार्ता हो चुकी है, एवं समस्या के समाधान के लिए प्राचार्य/प्रबंधक को यथाशीघ्र समस्त दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश निर्गत किया जा चुका है।

luacta news : इसी प्रकार राजधानी लखनऊ के  डीएवी महाविद्यालय  (dav college lucknow)  के वेतन आहरण की समस्या का निदान कल 6 फरवरी 24 को लुआक्टा अध्यक्ष की कल देर शाम हुई वार्ता में हो गयी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी  द्वारा वेतन बिल पास कर दिया गया है, एवं शीघ् ही वहाँ के साथियो के खाते मे वेतन आ जायेगा। कल की वार्ता में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राजीव त्रिपाठी एवं प्रो रामजी पाठक भी मौजूद थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech