जांजगीर-चांपा 7 फरवरी। campussamachar.com, जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 09 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से रोजगार कार्यालय, जांजगीर चांपा में किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में अघोर विद्यापीठ, पोड़ीदल्हा अकलतरा द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन, जीवविज्ञान, भौतिक, लेखा, बिजनेस स्टडी, अर्थशास्त्र, म्यूजिक टीजर, संस्कृत टीचर, कम्प्यूटर टीचर, इतिहास, लिपिक, कम्प्यूटर आपरेटर, एकाउन्टेंट, प्यून, आया आदि के पद शामिल है। उक्त पद हेतु पुरूष एवं महिला दोनो आवेदक पात्र होगें।
#rojgarnews, प्रतिष्ठान द्वारा सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जो न्यूनतम 10वीं से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तक है एवं सभी पदों के लिए अनुभव अनिवार्य है। शिक्षकों के पद के लिए बी.एड. एवं डी.एड. अनिवार्य होगा। प्रतिष्ठान द्वारा चयनित आवेदको को प्रतिष्ठान के नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जावेगा। चयनित आवेदक का कार्यक्षेत्र पोड़ीदल्हा अकलतरा रहेगा।
Janjgir Champa News : आवेदक की जानकारी के लिए यह अवगत हो कि अघोर विद्यापीठ एक विद्यालय है जो सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। जो युवा उक्त प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होना चाहते है वे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा रोजगार पंजीयन के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित हो सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है।