Breaking News

lucknow News : जलज स्मृति सम्मान – 2024 समारोह 8 फरवरी को, मुख्य अतिथि होंगी डॉ वंदना सहगल

  •  जलज स्मृति सम्मान – 2024 से सम्मानित होंगे देश के प्रतिष्ठित छायाचित्रकार अनिल रिसाल सिंह।

लखनऊ, 7 फरवरी.  campussamachar.com, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रूपकृति ओपन आर्ट स्पेस द्वारा प्रदेश के रहे युवा छायाचित्रकार जलज यादव के स्मृति में उनकी 34वीं जयंती पर प्रदेश की राजधानी व कलाकारों एवं साहित्यकारों के नगरी लखनऊ में गुरुवार को जलज स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मान की शुरुआत पिछले वर्ष से शुरू की गयी है जिसके लिए रूपकृति : ओपन आर्ट स्पेस का उद्देश्य है कि कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले कलाकार को यह सम्मान हर वर्ष दिया जायेगा। इस बार जलज स्मृति सम्मान -2024 से सम्मानित करने के लिए प्रतिष्ठित छायाचित्रकार अनिल रिसाल सिंह को उनके अप्रतिम योगदान के लिए चुना गया है।

latest lucknow news : समारोह की जानकारी देते हुए भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि यह समारोह दिनांक 8 फरवरी 2024 को सायं 4 बजे नगर के वास्तुकला एवं योजना संकाय, पंडित दीनदयाल ब्लॉक, टैगोर मार्ग, नदवा रोड स्थित डिजिटल सभागार में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वंदना सहगल (अधिष्ठाता, वास्तुकला एवं योजना संकाय) व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अलोक मिश्रा (प्रयागराज से) होंगे। इस समारोह में कला – संस्कृति से जुड़े विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थित होगी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech