जांजगीर चांपा , 2 फरवरी । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के जांजगीर चांपा इकाई के जिला अध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रिय एव अकलतरा ,नवागढ़ ,बलौदा ब्लॉक अध्यक्ष द्वय ओमप्रकाश राठौर ,नरेंद्र राठौर और कमलकांत सहित पदाधिकारियों ने आज कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर महोदय को विभिन्न मांगो पर विचार करने हेतु ज्ञापन सौंपा ।
इनकी मुख्य मांगों में-
जिले के समस्त ब्लाकों में प्रधान पाठकों की ब्लॉक स्रोत समन्वयक ( BRC ) पद पर पूर्व माध्यमिक शाला के अनुभवी प्रधान पाठकों को नियुक्त किया जाए ।
जिले के समस्त विकासखंड के संकुल केंद्र में संकुल समन्वयक पद ( CAC ) पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को ही नियमानुसार नियुक्त किया जाए ।
जिले के समस्त पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में कंप्यूटर सहित एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्त किया जाए ताकि विभिन्न प्रकार के दैनिक डाक के आदान-प्रदान में आसानी हो सके।
जिले के समस्त प्रधान पाठकों को शाला गतिविधि संपादन हेतु तथा कार्यालय कार्य हेतु एक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। साथ ही जिलों में प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत पश्चात वेतन भुगतान किया जाए।