Breaking News

Run For OPS 4 फरवरी को : तैयारियों की समीक्षा करने के बाद बोले विजय कुमार बन्धु, कहा- रन फ़ॉर ओ0पी0एस0 कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली में मील का पत्थर साबित होगा

  • बैठक में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और कहा कि रन फ़ॉर ओ0पी0एस0 कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme) कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
  • प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने अटेवा लखनऊ जिला टीम का विस्तार करते हुए कई नियुक्तियाँ भी की । 

लखनऊ, 2 फरवरी । campussamachar.com, अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा आज सदर स्थित कार्यालय पर आज लखनऊ में  आगामी  04 फरवरी 2024 को  डॉ0भीमराव अंबेडकर पार्क लखनऊ से होने वाले रन फ़ॉर ओ0पी0एस0  (Old pension scheme)  कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।

atewa news today : आज आयोजित बैठक में अटेवा के जुझारू प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि रन फ़ॉर ओ0पी0एस0 कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme)  में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि सभी पेंशनविहीन शिक्षक व कर्मचारी अनुशासन में रहकर रन फ़ॉर ओ0पी0एस0 ( Old pension scheme)  कार्यक्रम को सफल बनायें।

lucknow news today : आज अटेवा लखनऊ जिला टीम का विस्तार करते हुए सुरेश कुमार को वरिष्ठ जिला सहसंयोजक, रमेश कुमार एवं सन्दीप सचान को सहसंयोजक, देवेन्द्र कुमार सिंह लवकुश सिंह को जिला मंत्री, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मो0 शैफी,सलिल यादव को संगठन मंत्री विमल सिंह, पंकज कुमार, शिवलाल शर्मा को संयुक्तमंत्री प्रदीप कुमार को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी साथ ही ब्लॉक मोहनलाल गंज से वसीम अहमद को संयोजक एवं नीतू पटेल को ब्लॉक सहसंयोजिका मनोनीत किया गया।

ops news :  बैठक में प्रमुख रूप से डॉ0रमेश चंद्र त्रिपाठी, विक्रमादित्य मौर्य, रजत प्रकाश, नरेंद्र कुमार,डॉ अब्बास,सुनील वर्मा,धीरेंद्र कुमार, हरे गोविन्द, शिवलाल,रेलवे से अजय सरोज, विजय कुमार पटेल,PGI से सन्दीप सचान,मो0 शफी और अटेवा लखनऊ से सुरेश प्रसाद,संगीता, मीना कुशवाहा, नरेन्द्र कुमार मनोज कुमार विवेक, नीतू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे। #Oldpensionscheme

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech