Breaking News

Bahraich News : रामलीला कमेटी शेखदहीर….मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व जानकी विवाह महोत्सव के मंचन से शुरू हुआ कार्यक्रम , लिया गया बड़ा संकल्प

  •  रामलीला मंडली प्रमुख छोटेलाल अवस्थी ने गणेश आरती एवं भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी एम०एम चक्रवर्ती ने दिया।

बहराइच 31 जनवरी । campussamachar.com,   रामलीला कमेटी शेखदहीर (नगर क्षेत्र) के तत्वावधान में आज 31 जनवरी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व जानकी विवाह महोत्सव मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ । इस अवसर पर आयोजक समिति की ओर से नशा को मानवता के प्रति अभिशाप मानते हुए अवैध नशा कारोबार के समापन हेतु जन-जागरण अभियान चलाए जाने का भी सामूहिक संकल्प लिया गया।

श्रीराम लीला समिति शेखदहीर के आयोजक भानु प्रताप सिंह शानू व बालानंद ने बताया कि एक सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम में अयोध्या से आई मंचन मंडली के कलाकारों द्वारा नारद मोह , राक्षसों का वध जनकपुर धाम की यात्रा व राम सीता विवाह आदि का सजीव मंचन आयोजित किया जाएगा।

Bahraich News  today : कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि शेखदहीर रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को नशा के घातक प्रभावों की जानकारी देते हुए उन्हें नशा उन्मूलन का सामूहिक संकल्प दिलाया   तथा अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण विराम लगाने के लिए रामलीला मंच से ही जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का कार्यक्रम भी तय किया गया।

Hindi News : विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राकेश चंद्र श्रीवास्तव (सुलह अधिकारी) ने आयोजन के लिए कमेटी को साधुवाद देते हुए रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख कर राम राज्य की ओर बढ़ते भारत मे आम जन से प्रभावी जन सहयोग का आवाहन किया। मुख्य अतिथि डॉ० अनीता जायसवाल (प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा) ने महिलाओं से समाज के विभिन्न गतिविधियों में प्रभावी सहयोग करने का आवाहन किया तथा परिवार , समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में महिलाओं के बढ़ते योगदान को भी रेखांकित किया। रामलीला मंडली प्रमुख छोटेलाल अवस्थी ने गणेश आरती एवं भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी एम०एम चक्रवर्ती ने दिया।

ये रहे उपस्थित

Latest Bahraich News : इन अवसर पर प्रमुख रूप से हनुमान यादव , राजेश श्रीवास्तव , रोहित सिंह , विनोद कुमार , दुर्गेश सहित वरिष्ठ महिला नेत्री मीना द्विवेदी समेत सैंकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे और देर रात तक रामलीला मंचन का सजीव दृश्य निहारते रहे और रामसीता का जयकारा लगाते रहे।  आयोजकों की ओर से अतिथियों को माल्यार्पण कर राम दरबार चित्र देकर स्वागत भी किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech