बहुभाषा प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स स्वेता झा एवं सम्पा सरकार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
बिलासपुर , 31 जनवरी । campussamachar.com, BEO बिल्हा सुनीता धुर्वे एवं BRC देवी चंद्राकर के मार्ग दर्शन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर बिल्हा अंतर्गत तेरह संकुल गढ़वट, लखराम, पौसरा, सेमरताल, भरारी, गोंदिया, सिंघरी, सेंदरी, लोंफदी, मटियारी, उर्तुम, सेलर, बैमा संकुलो की प्राथमिक शालाओ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पंजीयन के साथ साथ डायरी,पेन दिया गया। इसके बाद संकुल प्रभारी सुनिता शुक्ला प्राचार्य शा उ मा शाला सेमरताल के द्वारा मां सरस्वती की पूजा की गई और प्रशिक्षार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति दी।
bilaspur News in hindi : बहुभाषा प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स स्वेता झा एवं सम्पा सरकार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने स्थानीय भाषा के माध्यम से बच्चों को उनके पूर्व ज्ञान को नवीन ज्ञान से जोड़ कर उनकी नीव को मजबूत करने पर जोर देते हुए एक्टिविटी करके दिखाया।
bilaspur News : शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना बच्चों के हर समस्या को दूर करने आदि पर चर्चा किया गया। संकुल प्रभारी ने बहुभाषी शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि स्कूल में दो या दो से ज्यादा भाषाओं को शिक्षा का माध्यम रुप में इस्तेमाल करना बहुभाषी शिक्षा कहलाता है। इस बीच 1.40 बजे लंच लिया गया। लंच में दाल, चावल, पापड़, खीर पूड़ी,पनीर और टमाटर की चटनी दी गयी। प्रशिक्षण प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा को स्वादिष्ट भोजन कराने पर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। मध्यान्ह पश्चात् 2.30बजे पुनः मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षार्थियों को कहानी बना ना, गीत सुनाना शिक्षकों द्वारा ग्रुप में बाटकर बहुभाषा पर प्रस्तुति दिया गया। अंत में राष्ट्र गान के साथ समापन किया गया।