Breaking News

khun khun ji girls degree college Lucknow : उपयोगी रही कालेज में आयोजित तीन दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला, छात्राओं ने सीखी कई तकनीक

लखनऊ, 31 जनवरी। campussamachar.com,  खुन खुन जी महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college Lucknow ) में गो कैंपेन संस्था के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट एवम रेड बिग्रेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला (सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप) का आयोजन किया गया।

lucknow news  इस कार्यशाला में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college Lucknow ) की लगभग 70 छात्राओं ने शारीरिक एवम लैंगिक हिंसा की पहचान एवम उसके विरुद्ध आत्मरक्षण करने की विभिन्न तकनीकों को सीखा।आत्मरक्षण की ये तकनीके 14 देशों के आत्मरक्षण विशेषज्ञों ने मिलकर तैयार की है। इन तकनीकों का प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक सुष्मिता भारती जी एवम यामीन बानो जी ने छात्राओं को व्यक्तिगत तौर पर दिया ताकि भविष्य में छात्राएं किसी भी प्रकार की हिंसा के विरुद्ध आत्मरक्षण करने में सक्षम बन सके। #campusnews

यह भी पढ़ें : khun khun ji girls degree college lucknow : कालेज की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने शुरू हुआ निशुल्क कंप्यूटर कोर्स

self defence workshop : इस कार्यशाला के समापन पर छात्राओं को लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस समस्त कार्यशाला का संयोजन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट को न्यासी डा. रूपल अग्रवाल द्वारा किया गया तथा महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college Lucknow ) में कार्यशाला को प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया  ( professor Anshu Kedia)  के निर्देशानुसार संपन्न कराया गया जिसमे महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college Lucknow ) की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवम डा .विजेता दीक्षित, छात्रा इनचार्ज करिश्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। #lucknownews

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech