- कार्यक्रम का संयोजन एम एस एम ई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक अविनाश कुमार अपूर्व के द्वारा किया जा रहा है।
लखनऊ, 31 जनवरी । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) में कौशल विकास को बढ़ावा देने एवम छात्राओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक 45 दिवसीय निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का आज औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय ” कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट” है। यह प्रशिक्षण खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) तथा सूक्ष्म, लघु, एवम मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के एम. एस. एम. ई. विकास कार्यालय, कानपुर उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में 27 जनवरी से चलाया जा रहा है।
lucknow education news : इस कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत छात्राओ को बेसिक कंप्यूटर से जुड़ी हुई समस्त जानकारियां जैसे एम.एस. वर्ल्ड, एम.एस .एक्सल, पावर प्वाइंट इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रतिभागियों को भारत सरकार का सर्वमान्य प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस बैच के सफ़लता पूर्वक समापन के पाश्चात् नए बैच भी चलाएं जाएंगे ।
#lucknownews : कार्यक्रम का संयोजन एम एस एम ई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक अविनाश कुमार अपूर्व के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती अनीता अग्रवाल, प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow ) की कौशल विकास समिति की सदस्य डॉ रुचि यादव, डॉ अनामिका सिंह एवम डॉ विजेता दीक्षित आदि उपस्थिति रहे। कॉलेज में नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई के कोर्स भी पहले से ही चलाए जा रहे हैं l