बिलासपुर , 30 जनवरी । campussamachar.com, शास. पूर्व माध्य. शाला दगोरी, संकुल दगोरी, जिला- बिलासपुर में गत दिवस 29 जनवरी 2024 को लाइव प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का परीक्षा पे चर्चा ( Pariksha Pe Charcha 2024 ) का बच्चों को प्रोजेक्टर व हाई स्पीकर द्वारा प्रदर्शन श्रवण कराया गया। इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के अभिभावक के रूप में दिखाई पड़े ।
Pariksha Pe Charcha 2024 : इस अवसर पर संकुल समन्वयक राकेश शुक्ला और smc अध्यक्ष शिव शंकर सन्नाट के साथ साथ शाला प्रमुख भरत लाल बघेल , शिक्षक आशीष कुमार कटकवार , रोहित केशवानी ( हायर सेकंडरी) एवं पालकगण भी उपस्थित थे।