कोरबा , 30 जनवरी । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया ने आज 30 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज को पत्र लिखकर जिले में पदस्थ सभी संवर्ग के शिक्षक जिन्होंने एन पी एस के स्थान पर ओ पी एस का चयन किया है और विगत वर्षों से उनके ओ पी एस में कटौती जारी है उनके जी पी एफ भविष्य निधि पासबुक का संधारण करने के लिए संबंधित आहरण अधिकारी को तत्काल आदेश जारी करने की मांग की है ।
cg news in hindi : इसके साथ ही सभी शिक्षक जो प्राथमिक व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं शिक्षक के पद पर पदोन्नति पश्चात उनके संशोधन आदेश को निरस्त कर उनके पदोन्नत मूल शाला में ही पदभार ग्रहण करने के लिए आदेशित किया गया किंतु माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशानुसार संशोधित शाला में ही बने रहने का निर्देश प्राप्त हुआ इस दौरान पदोन्नत शिक्षकों को कहीं भी पदभार ग्रहण नहीं कराया गया और वे बिना संस्था के लंबे समय तक विभाग में बने हुए थे जिनका उक्त अवधि का वेतन आज तक आहरण नहीं किया गया है। इसलिए जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया ने तत्काल वेतन आहरित कराने की मांग की है।