Breaking News

UP News : भारतीय ज्ञान परंपरा में जैन साहित्य का अवदान है विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 17–18 फरवरी 2024 को लखनऊ में

लखनऊ , 30 जनवरी  ।  campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान लखनऊ, हिन्दी विभाग बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ (BBAU lucknow ) एवं भारतीय हिन्दी परिषद, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ (BBAU lucknow ) में दिनांक 17–18 फरवरी 2024 को होगा ।  इस संगोष्ठी का विषय भारतीय ज्ञान परंपरा में जैन साहित्य का अवदान है । 

संगोष्ठी के प्रस्तावित उप- विषय:
● जैन साहित्य का उद्भव और विकास
● जैन साहित्य का महत्व
● हिंदी जैन साहित्य का सामाजिक सरोकार
● जैन- धर्म,दर्शन और मानव
● जैन शिक्षा- दर्शन का वर्तमान शिक्षा पर प्रभाव
● जैन धर्म का साहित्यिक अवदान
● जैन दर्शन की बहुलतावादी दृष्टिकोण
● सर्वोदय की भाव-भूमि पर अनेकांतवाद
● उत्तराध्ययन में रंग चिकित्सा पद्धति
● बीसवीं शताब्दी की जैन संस्कृत रचनाएं, उनका वैशिष्ट्य और प्रदेय
● जैन वांग्मय में प्रातिहार्य
● जैन संस्कृत एवं प्राकृत व्याकरण
● प्राकृत और मुक्तक काव्य
● जैन योग के विभिन्न भेद
● हिंदी जैन साहित्य के विकास में जैन आचार्यो का योगदान
● हिंदी साहित्य के विकास में जैन कवियों का योगदान
● जैन साहित्य और पर्यावरण
● जैन वैचारिकी पर आधारित गद्य एवं पद्य की रचनाएं
इन विषयों पर जो प्रतिभागी अपना शोध पत्र लिखना चाहते हैं,  वे इस गूगल फॉर्म को भर सकते है ।  संगोष्ठी की रजिस्ट्रेशन फीस स्थानीय प्रतिभागियों के लिए 1000/– रु तथा वाह्य प्रतिभागियों के लिए 1500/–रु निर्धारित है| जिसका अकाउंट विवरण निम्नवत है| पूरा शोध-पत्र 5 फरवरी 2024 तक भेज सकते है. |

ईमेल rastriyasangosthibbau2024@gmail.com/drbaljeetsrivastava@gmail.com
बैंक डिटेल
अकाउंट नाम – RASHTRIYA SANGOSHTHI HINDI VIBHAG
ACCOUNT NUMBER – 2900101016049
IFSC CODE – CNRB0002900
रजिस्ट्रेशन फ़ीस जमा करने के बाद उसकी डिटेल इस गूगल फ़ॉर्म भर दीजिए ।
https://forms.gle/JsrczewZmjrU1Zsm8

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech