Breaking News

Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow : PM मोदी जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ने बच्चों को किया प्रभावित, वार्षिक खेल कूद भी हुए

  • ऊंची कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान 12 द्वितीय स्थान साजिया नूर 11 सी तथा तीसरा स्थान शिखा 12 ए को मिला।
  • प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को मंगलवार दिनांक 30 जनवरी 2024 को मेडल तथा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
  • कक्षा 6, 7, 8, 9 तथा 11 की वार्षिक परीक्षायेँ 01 फरवरी 2024 से होंगी । 

लखनऊ, 29 जनवरी । campussamachar.com,  जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow)   में भारत के प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 2024 का सीधा प्रसारण दिखाया गया तथा इस उत्सव के रूप में मनाया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक तथा चक्का फेंक, कुर्सी दौड़ खेलों की प्रतियोगिताएं हुई।

Lucknow News : आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत प्रधानमंत्री जी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम कराया जाता है जो नई दिल्ली में किया गया इसका सजीव प्रसारण विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से दिखाया गया जिसकी बच्चों ने खूब सराहना की तथा बताया कि यह कार्यक्रम परीक्षा के तनाव को काम करने के लिए मददगार है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने अनेक जीवनोपयोगी विचार बच्चों के सम्मुख प्रस्तुत किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के पश्चात वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई।

Lucknow News today  : क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की टीम ने कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की टीम को 42 रन से पराजित करके आश्चर्यचकित कर दिया। क्रिकेट का मुख्य आकर्षण सौरव यादव रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया कक्षा 11 विज्ञान वर्ग के इस विद्यार्थी ने 31 रन बनाते हुए एक विकेट भी लिया।

Latest Lucknow News : लंबी कूद बालक वर्ग प्रतियोगिता में कक्षा 10 के शुभम और विपिन को प्रथम और द्वितीय स्थान तथा कक्षा 12 के श्याम जी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ऊंची कूद बालक वर्ग में कक्षा 10 के विपिन को प्रथम स्थान कक्षा 9 के रोशन को द्वितीय स्थान तथा कक्षा 12 के श्याम जी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 12 की शिखा को द्वितीय स्थान माही कक्षा 9बी तथा तृतीय स्थान किरांशी कक्षा 10 बी को मिला। ऊंची कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान 12 द्वितीय स्थान साजिया नूर 11 सी तथा तीसरा स्थान शिखा 12 ए को मिला।

गोला फेंक प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान नरेंद्र 12 बी दूसरा स्थान शिव 11बी तथा तीसरा स्थान श्याम जी 12 बी को मिला। भला फेक स्पर्धा में प्रथम स्थान रोशन कक्षा 9डी दूसरा स्थान श्याम जी 12 बी तथा तृतीय स्थान प्रांशु 11डी को मिला।भाला फेंक स्पर्धा के बालिका वर्ग में सभी कक्षा 11 की छात्राएं विजेता रहीं जिसमें सलोनी को प्रथम काजल को द्वितीय तथा सहाना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Lucknow News in hindi : चक्का फेंक के बालक वर्ग में रोशन कुमार को प्रथम श्याम जी को द्वितीय तथा नरेंद्र रावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ चक्का फेंक बालिका वर्ग में शिखा12 ए प्रथम, निशा 11सी द्वितीय तथा लक्ष्मी 9बी तृतीय स्थान पर रही। सबसे रोमांचक प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ की राही जिसमें सीनियर बालिका वर्ग में कक्षा 12 की मुस्कान को प्रथम स्थान कक्षा 9 की अनुराधा और दीपिका मिश्रा को द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कक्षा 9 10 की संयुक्त टीम ने कक्षा 12 की टीम को हराकर क्रिकेट की तरह उलट फेर किया। कबड्डी के फाइनल में कक्षा 10 की टीम ने कक्षा 9 की टीम को पराजित किया।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को मंगलवार दिनांक 30 जनवरी 2024 को मेडल तथा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कक्षा 6, 7, 8, 9 तथा 11 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 01 फरवरी 2024 से किए जाने की सूचना भी विद्यार्थियों को प्रदान की गई।  इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech