- शिक्षा विभाग का यह जिला स्तरीय कार्यक्रम स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में संपन्न हुआ।
बिलासपुर , 29 जनवरी । campussamachar.com, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों को परीक्षा के समय तनाव दूर करने हेतु परीक्षा पे चर्चा 2024 के सप्तम चरण का प्रसारण आज 29 जनवरी 2024 को शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया। शिक्षा विभाग का यह जिला स्तरीय कार्यक्रम स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में संपन्न हुआ।
Latest Bilaspur News : इसमें आज शहर के आत्मानंद स्कूल सहित 6 शालाओं के बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में आज प्रमुख रूप से कलेक्टर अवनीश शरण, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार,संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर संभाग आर पी आदित्य, सहायक संचालक जेडी प्रशांत राय, जिला शिक्षा अधिकारी टीका राम साहू, एडीपीओ अनिल तिवारी , डीएमसी श्रीमती अनुपमा राजवाड़े, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एपीसी मुकेश पाण्डेय ,एपीसी रामेश्वर जायसवाल, एपीसी अखिलेश तिवारी, एपीसी अमित श्रीवास्तव,जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी यूआरसीसी वासुदेव पाण्डेय, सीएसी तिफरा सुनील पांडेय, सीएसी बिरकोना संदीप दुबे , शिक्षक सत्येंद्र श्रीवास आदि उपस्थित थे।
Bilaspur News : आज के प्रसारण में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न भागों से विद्यार्थियो, शिक्षकों व पालकों ने प्रधानमंत्री जी से सवाल भी पूछे जिसका जवाब प्रधान मंत्री जी ने दिया। आज के कार्यक्रम का संचालन यूआरसीसी वासुदेव पाण्डेय ने किया जिसमें संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर संभाग आर पी आदित्य , एडीपीओ अनिल तिवारी, सहायक संचालक जेडी प्रशांत राय ने विद्यार्थियो को परीक्षा तनाव प्रबंधन के गुर बताते हुए उनका उत्साह वर्धन किया, कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एपीसी मुकेश पाण्डेय ने किया। #priksha pe charcha,